BHU अस्पताल प्रशासन ने दो महीनों में चिन्हित किए 100 बिचौलिए, गुमराह करके निजी अस्पताल में भर्ती करवाते है मरीज...

काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) के सर सुंदरलाल अस्पताल में दलालों और बिचौलियों का ग्रुप सक्रिय है.

BHU अस्पताल प्रशासन ने दो महीनों में चिन्हित किए 100 बिचौलिए, गुमराह करके निजी अस्पताल में भर्ती करवाते है मरीज...

वाराणसी, भदैनी मिरर। काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) के सर सुंदरलाल अस्पताल में दलालों और बिचौलियों का ग्रुप सक्रिय है. यह दलाल मेडिकल, पैथलॉजी से लेकर निजी अस्पतालों तक की दलाली करते है. बीएचयू प्रशासन द्वारा इनके खिलाफ मौसमी अभियान तो चलाया जाता है, मगर कोई ठोस कार्रवाई न होने से वह मरीजों को बरगलाकर सामनेघाट, मडुवाडीह, डाफी, हाईवे स्थित निजी अस्पताल तक पहुंचा देते है, और फिर निजी po अस्पताल के संचालक मनमाना बिल बनाकर मरीजों को लुटते है.

बीएचयू प्रशासन ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से दो महीनों के भीतर 100 बिचौलियों को चिन्हित किया है. इन बिचौलियों में किशोर, महिला और बुजुर्ग भी है. महिलाएं ज्यादातर एमसीएच विंग के आसपास मंडराती है. वहीं किशोर और बुजुर्ग आसानी से पर्चा कटवाने से लेकर ओपीडी के बाहर तक मिल जाते है. इनकी पहली प्राथमिकता एंबुलेंस से आने वाले बाहर के परेशान मरीज होते है.

सूत्र बताते है की इस दलालों के निशाने पर बिहार, झारखंड या पूर्वांचल के दूरदराज से आने वाले मरीज होते है. पर्ची बनवाने के लिए लगने वाली लाइन से ही वह इलाज मिलने में देरी की बात कहते है और फिर इमरजेंसी में बेड न होने और पैथलॉजी की रिपोर्ट देरी में आने की बात बताकर झांसे में लेते है.

नवागत चीफ प्रॉक्टर प्रोफेसर शशि प्रकाश सिंह ने बताया कि बीएचयू अस्पताल में आने वाले मरीजों और उनके तीमारदारों की सुरक्षा के लिए समय-समय पर छापेमारी कर बिचौलियों और चोरों को पकड़ा जाता है.