BHU: फीस वृद्धि को लेकर छात्रों का सेंट्रल ऑफिस पर प्रदर्शन, रजिस्टार को ज्ञापन सौंपकर आंदोलन की दी चेतावनी...

काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के छात्रों ने फीस वृद्धि को लेकर शनिवार को सेंट्रल ऑफिस पहुंचकर जमकर नारेबाजी की. इस दौरान कुलपति की अनुपस्थिति पर रजिस्टार को ज्ञापन सौंपकर ठोस निर्णय लेने की मांग की. छात्रों ने चेताया की यदि फीस वृद्धि वापस नहीं ली जाती है हम कड़ा विरोध दर्ज कराएंगे.

BHU: फीस वृद्धि को लेकर छात्रों का सेंट्रल ऑफिस पर प्रदर्शन, रजिस्टार को ज्ञापन सौंपकर आंदोलन की दी चेतावनी...

वाराणसी, भदैनी मिरर। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (BHU) के केंद्रीय कार्यालय पर छात्रों द्वारा शनिवार को फीस वृद्धि को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया. छात्रों का आरोप है की यह फीस वृद्धि अप्रैल माह से किया गया है, उस वक्त जब छात्रों का आंदोलन हुआ था को कुलपति के आदेश पर कमेटी बैठाई गई थी, जिसकी रिपोर्ट आज तक नहीं आई. आक्रोशित छात्र कुलपति प्रो. सुधीर कुमार जैन से मिलने की जिद्द पर अड़ी हुई थी, कार्यालय में कुलपति के मौजूद न रहने के कारण छात्रों ने अपना ज्ञापन रजिस्ट्रार को सौंपा. छात्रों ने ठोस कदम उठाने की मांग की है, चेतावनी दी की फीस वृद्धि वापस नहीं लिया जाता है तो छात्र बड़ा आंदोलन करेंगे. 

छात्र विवेक सिंह अभिषेक ने कहा की कुलपति प्रो.सुधीर कुमार जैन द्वारा बिना सोचे-समझे और छात्रों से बिना संवाद के तुगलकी फरमान जारी करते हुए फीस वृद्धि कर दी गई. उसका सीधा असर गरीब एवं मध्यम परिवार से आए हुए छात्रों पर पड़ा है. छात्रों का कहना था की इस फीस वृद्धि का विश्वविद्यालय के छात्र पुरजोर तरीके से विरोध कर रहे है. ज्ञापन सौंपने वाले में मुख्य रूप से अभिषेक कुमार सिंह, जय जायसवाल, विजय राय, अखिल सिंह, अनिवेश सिंह, अभय सिंह, आनंद कुमार तिवारी, सौरभ राय सहित दर्जनों की संख्या में छात्र उपस्थित रहे.