घर-घर तिरंगा हर-घर तिरंगा' अभियान को लेकर किया गया जागरूक, दिलाया संकल्प...
सामाजिक संस्था सुबह-ए-बनारस क्लब ने मैदागिन स्थित श्री हरिश्चंद्र बालिका इंटरमीडिएट कॉलेज के परिसर में छात्राओं के हाथ में राष्ट्रध्वज तिरंगा देकर यह शपथ दिलाया गया.
वाराणसी, भदैनी मिरर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आव्हान पर पूरे देश में 13 से 15 अगस्त तक चलाए जा रहे अभियान 'घर-घर तिरंगा हर-घर तिरंगा' को लेकर सामाजिक संस्था सुबह-ए-बनारस क्लब ने मैदागिन स्थित श्री हरिश्चंद्र बालिका इंटरमीडिएट कॉलेज के परिसर में छात्राओं के हाथ में राष्ट्रध्वज तिरंगा देकर यह शपथ दिलाया गया. इस कार्यक्रम में शिक्षक -शिक्षिकाओं के अलावा समाजसेवी और चिकित्सक भी शामिल हुए.
इस दौरान वक्ताओं ने कहा की तिरंगे के प्रति प्यार व सम्मान दिखाने के लिए 13 से लेकर 15 अगस्त तक 'अपने-अपने घरों पर तिरंगा' फहराये और अपने घरों पर लगाए. जागरूकता के तहत वह इसके लिए दूसरों को भी प्रेरित करेंगी. वक्ताओं ने कहा की छात्रों के सार्थक प्रयास से इस अभियान को सफलता मिलेगी. इस दौरान वक्ताओं ने कहा की हमें तिरंगे के इतिहास को भी जानना होगा, किस तरह इस तिरंगे के आन-बान और शान के लिए लोगों ने अपने प्राणों की आहुति दी.
इस दौरान संस्था के अध्यक्ष मुकेश जायसवाल, लक्ष्मी हॉस्पिटल के प्रबंध निदेशक डॉ.अशोक कुमार राय, कॉलेज की प्रधानाचार्या डॉ. प्रियंका तिवारी ,उपाध्यक्ष अनिल केसरी, कोषाध्यक्ष नन्दू जी टोपी वाले सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे.