एंटी रोमियो मिशन शक्ति टीम ने छात्राओं को किया जागरूक, दी हेल्पलाइन नंबर की जानकारी
लालपुर पांडेयपुर थाने के एंटी रोमियो मिशन शक्ति अभियान के तहत वाराणसी पब्लिक स्कूल के छात्रों को महिला सुरक्षा और सशक्तिकरण के प्रति जागरूक किया गया
वाराणसी, भदैनी मिरर। लालपुर पांडेयपुर थाने के एंटी रोमियो मिशन शक्ति अभियान के तहत वाराणसी पब्लिक स्कूल के छात्रों को महिला सुरक्षा और सशक्तिकरण के प्रति जागरूक किया गया. यह जागरूकता कार्यक्रम उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना मिशन शक्ति फेस-5 के अंतर्गत आयोजित हुआ, जिसका उद्देश्य महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा को बढ़ावा देना है.
कार्यक्रम का नेतृत्व महिला उपनिरीक्षक आकांक्षा मिश्रा, निकिता सिंह, कांस्टेबल तारा तिवारी और कांस्टेबल रौशनी सिंह ने किया. उन्होंने क्षेत्र में भ्रमण कर महिलाओं और बालिकाओं को सुरक्षा, स्वावलंबन और सशक्तिकरण के बारे में जागरूक किया. साथ ही, महिला सुरक्षा से जुड़े विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों जैसे वूमेन पावर लाइन 1090, सीएम हेल्पलाइन 1076, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 और साइबर हेल्पलाइन 1930 के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई.
इस कार्यक्रम के दौरान ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों, शिक्षण संस्थानों में चौपाल लगाकर महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने और अपराध से बचाव के लिए आवश्यक कदम उठाने पर जोर दिया गया.