अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का हुआ आयोजन,कवियों ने बांधा समां,बजती रहीं तालियां

नगर के उपजिलाधिकारी आवास परिसर में वट वृक्ष तले उत्तर प्रदेश जर्नलिस्ट एसोसिएशन के तत्वावधान में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया।

अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का हुआ आयोजन,कवियों ने बांधा समां,बजती रहीं तालियां

चकिया- नगर के उपजिलाधिकारी आवास परिसर में वट वृक्ष तले उत्तर प्रदेश जर्नलिस्ट एसोसिएशन के तत्वावधान में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन संयुक्त रूप से चकिया विधायक कैलाश खरवार व जिला पंचायत अध्यक्ष दीनानाथ शर्मा व उपजिलाधिकारी ज्वाला प्रसाद यादव ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के तैल चित्र पर दीप प्रज्वलित कर व माल्यार्पण कर किया। जिसमें लखीमपुर खीरी से आईं रंजना हया ने सरस्वती वंदना से सम्मेलन का शुभारंभ किया। वहीं तमाम जगहों से आये कवियों ने अपनी विभिन्न कविताओं को प्रस्तुत किया और तालियां की गड़गड़ाहट से पूरा पंडाल गूंज उठा।

वहीं कवि सम्मेलन में बलरामपुर की सुप्रसिद्ध महिला कवि सुल्तान जहां ने प्यार के नाम पर भी उसने डैटिंग की,और उसने दूसरे के साथ चैटिंग की.. कविता सुनाकर लोगों को लोटपोट कर दिया।और तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा पंडाल गूंज उठा।और वहीं पटना से आए हास्य व्यंग कवि सौरभ कुमार ने लोगों को काफी कविताएं व चुटकुले सुनाकर हंसी से लोटपोट कर दिया। वहीं मध्यप्रदेश मुरैना से आए अरविंद पोटा ने लोगों को खूब गुदगुदाया। वहीं लखनऊ से आए कवि अभय निर्भिक ने वीर रस पर अपनी कविता सुनाकर व सैनिकों पर एक कविता सुनाकर लोगों की खूब वाहवाही लूटी और वंदेमातरम गाने से जिसको है परहेज यहां, उन्हें देश छोड़कर जाना होगा सुनाकर तालियां लूटीं। वहीं बाराबंकी से आए हास्य कवि प्रमोद पंकज ने कुछ नये नवेले लोगों संग बुड्ढों की कथा सुनाता‌ हूं.... इत्यादि सुनाकर लोगों को खूब हंसाया।

इसके अलावा कुमार मनोज इटावा, विकास बौखल बाराबंकी, सुल्तान जहां बलरामपुर,अभय निर्भिक लखनऊ, शिवेश राजा रामनगर बाराबंकी, सौरभ कुमार पटना बिहार,पीके बेहिसाब पुरूषोत्तमपुर इत्यादि कवियों ने भी अपनी कविताओं को प्रस्तुत किया। कवि सम्मेलन में आए कुछ समाजसेवियों वह जनप्रतिनिधियों को मंच पर उपजा के पदाधिकारियों व सदस्यों द्वारा माल्यार्पण व स्मृति चिन्ह व अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष दीनानाथ शर्मा, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष छत्रबली सिंह, जिला उपाध्यक्ष उमाशंकर सिंह,केशव अभिषेक मिश्रा, डा0 केशव मूर्ति, नागेश पांडेय के अलावा जिलाध्यक्ष दीपक सिंह, गौरव श्रीवास्तव, शीतला प्रसाद राय,अशोक द्विवेदी, विजय विश्वकर्मा, मोहन पाण्डेय, प्रेमशंकर त्रिपाठी, आशुतोष मिश्रा, वैभव मिश्रा, गोविंद केसरी, ज्ञान प्रकाश द्विवेदी, लोकेश पाण्डेय, अजय जायसवाल, राकेश केशरी,अनुराग जायसवाल, अम्बुज मोदनवाल, विनोद कुमार, सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

संवाददाता कार्तिकेय पांडेय