BHU : कॉर्डियोलॉजिस्ट प्रो. ओम शंकर से अखिलेश यादव ने किया आमरण अनशन तोड़ने का अनुरोध, कही ये बड़ी बात...

बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय स्थित सर सुंदर लाल हॉस्पिटल के कार्डियोलॉजिस्ट विभाग के अध्यक्ष, प्रोफेसर ओम शंकर हृदय रोग विभाग में पिछले 12 दिनों से आमरण अनशन पर बैठे हैं.

BHU : कॉर्डियोलॉजिस्ट प्रो. ओम शंकर से अखिलेश यादव ने किया आमरण अनशन तोड़ने का अनुरोध, कही ये बड़ी बात...

वाराणसी, भदैनी मिरर। बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय स्थित सर सुंदर लाल हॉस्पिटल के कार्डियोलॉजिस्ट विभाग के अध्यक्ष, प्रोफेसर ओम शंकर हृदय रोग विभाग में पिछले 12 दिनों से आमरण अनशन पर बैठे हैं. वहीं सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव भी डॅा ओम शंकर से अनुरोध किया है कि आमरण अनशन तोड़े और इंडिया गंठबंधन का साथ दें. उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर ट्वीट कर बीजेपी पर हमला बोला है.

देखें अखिलेश यादव ने क्या कहा...

अखिलेश यादव ने लिखा ,BHU को बचाने के लिए भाजपा के ख़िलाफ़ ‘आमरण अनशन’ पर बैठे डॉ. ओम शंकर जी से अनुरोध है कि वो अपना आमरण अनशन तोड़ें और जनता के रक्षक ‘इंडिया गठबंधन’ का साथ देकर भ्रष्ट भाजपा को हटाने के लिए नया व्रत लें. भाजपा हर सच्चे इंसान के विरूद्ध है, जो जनता के अधिकार की बात करे उसे भाजपा अपना विरोधी मानती है क्योंकि भाजपा जनता के हक़ को छीननेवाली पार्टी है. जो निजीकरण के ख़िलाफ़ है भाजपा उसे भी अपना दुश्मन समझती है क्योंकि वो उन खरबपतियों की कठपुतली है जो निजीकरण करके बेतहाशा मुनाफ़ा कमाना चाहते हैं. जनता जन-विरोधी भाजपा को इतिहास बना देगी. 

बता दें कि, सर सुंदरलाल अस्पताल के मेडिकल सुप्रीटेंडेंट (MS) को पद से हटाने की मांग को लेकर अस्पताल के कार्डियोलॉजी विभागाध्यक्ष प्रोफेसर ओम शंकर बीते शनिवार से आमरण अनशन पर बैठे है, उनका आरोप है कि पिछले 2 सालों से ज्यादा समय से 35000 से ज्यादा हृदय रोगियों को अस्पताल में बेड खाली रहते हुए भी उनको बिस्तर नहीं मिला है. जिसमें हजारों लोगों की जान चली गई है. ये बिस्तर गरीब लोगों के लिए सुपर स्पेशलिस्टी विंग में हमारे सासंद व प्रधानमंत्री ने बनवाएं थे.