वाराणसी : अखिल भारतीय ई रिक्शा चालक यूनियन ने यातायात पुलिस का किया घेराव, प्रस्तावित रुट को निरस्त करने की लगाई गुहार
अखिल भारतीय ई रिक्शा चालक यूनियन ने मंगलवार को पुलिस लाइन जाकर यातायात पुलिस का प्रतीकात्मक घेराव किया. पुलिस उपायुक्त, यातायात राजेश पाण्डेय को अखिल भारतीय ई-रिक्शा चालक यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने ज्ञापन दिया और प्रस्तावित रुट को निरस्त करने का निवेदन किया.
वाराणसी, भदैनी मिरर। अखिल भारतीय ई रिक्शा चालक यूनियन ने मंगलवार को पुलिस लाइन जाकर यातायात पुलिस का प्रतीकात्मक घेराव किया. पुलिस उपायुक्त, यातायात राजेश पाण्डेय को अखिल भारतीय ई-रिक्शा चालक यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने ज्ञापन दिया और प्रस्तावित रुट को निरस्त करने का निवेदन किया. पिछले दिनों यातायात विभाग, वाराणसी ने गुपचुप तरीके से सिर्फ ई-रिक्शा चालकों के लिए एक रुट बनाया जिसके लागू होने पर ई-रिक्शा को सीमित क्षेत्र में चलने के लिए विवश होना पड़ेगा, जिससे टोटो चालकों पर रोजीरोटी के खत्म होने का खतरा बढ़ जाएगा.
अखिल भारतीय ई-रिक्शा चालक यूनियन के अध्यक्ष ने बताया कि बनारस शहर में चलने वाले 80 प्रतिशत ई-रिक्शा बैंक लोन पर है यदि इस रूट को लागू कर दिया जाएगा, तो चालक अपने बैंक की किश्त भी नहीं दे पाएगा. प्रवीण काशी ने बताया कि इस रुट के बन जाने से 10 दुष्परिणाम सामने आएंगे जो बहुत गंभीर होंगे.
1- टोटो चालक साईट सीन नहीं दिखा पाएगा. गलती से इधर-उधर जाने पर पुलिस को पैसा देना पड़ेगा. पुलिस की काली कमाई बढेगी और टोटो चालक की मेहनत की कमाई खत्म हो जाएगी.
2- मैदागिन, बेनिया, कैंट, जंगमबाड़ी, लक्सा और लंका जहां ज्यादा यात्री मिलते हैं सभी से हाथ धोना पड़ेगा.
3. कमाई आधी हो जाएगी या लगभग खत्म हो जाएगी.
4- जो लोग टोटो बैंक से किश्त पर या किसी रिश्तेदार से कर्ज लेकर लिए हैं वो कमाई कम होने पर बैंक की किश्त नहीं दे पाएंगे और उनकी गाडी बैंक उठा कर ले जाएगी. उस व्यक्ति की सिविल खराब हो जाएगी और भविष्य में जरूरत पड़ने पर बैंक कभी लोन नहीं देगा.
5- सरकारी नौकरी कहीं नहीं है और प्राईवेट नौकरी मे पुरा वेतन नहीं मिलता और शोषण ज्यादा होता है, ऐसे में हम टोटो चालक बेरोजगार होने पर अपने परिवार का भरणपोषण कैसे करेंगे?
6- आटा, चावल, दाल,तेल, सब्जी और दूध सब बहुत महंगा है ऐसे में परिवार का भरणपोषण कैसे होगा?
7- शिक्षा बहुत महंगी है कमाई नहीं होने पर बच्चों की फीस कैसे भरेंगे?
8- ईलाज बहुत महंगा है कमाई नहीं होने पर टोटो चालक के परिवार का ईलाज कैसे होगा ?
9- कमाई नहीं होने पर टोटो चालक बेरोजगार हो जाएगा। बेरोजगार होने पर तनाव होगा, तनाव से नशे में जाएगा और नशे के खर्च को पुरा करने के लिए वह अपराध में जाएगा, ऐसा भी संभव है कि बेरोजगारी की वजह से परिवार और बच्चों का दुःख देखकर तनाव मे आत्महत्या जैसे कदम भी उठा ले.
10- इससे शहर में अपराध और आत्महत्या जैसी घटनाएं बढ जाएगी और इसके लिए प्रशासन का बनाया गया रोजगार विरोधी रुट जिम्मेदार होगा.
प्रवीण काशी ने कहा, इसलिए अखिल भारतीय ई रिक्शा चालक यूनियन ने यह निर्णय लिया है कि इस रूट को निरस्त करवाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने के लिए समय लेगा और प्रशासन के रोजगार विरोधी निर्णय को निरस्त करवाएगा. प्रवीण काशी ने आगे कहा कि यदि एक हप्ते मे रुट को निरस्त नहीं किया जाता है, तो 13 अगस्त को हजारों की संख्या में पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल जी से मिलने ई रिक्शा चालक जाएंगे और अपनी फरियाद उच्च अधिकारियों से करेंगे.
इस दौरान मयंक, बबलू अग्रहरि, अशोक सेठ, शशिकांत, विशाल कुमार, विक्की, श्याम, अमित दत्ता, गौतम सैनी, विशाल जायसवाल, बबलू पटेल सारनाथ, विष्णु सेठ, विश्वजीत सारनाथ, बबलू कुशवाहा, प्रशांत पाठक, वेद प्रकाश, समीर मौर्या, टिंकू श्रीवास्तव, संजय, अमरदीप, रेहान, रवी कशेरा संतोष, विजय कसेरा, गजानंद, साजन सरोज, अमित, विकास, बनारसी गुप्ता, पांचू, मनोज, अजमल, परवेज, धर्मेंद्र, राहुल, सुदर्शन, रघुनाथ, अंजनी, चंदन, संजय कोनिया, विनोद साहनी, करन.साहनी, संजय गुप्ता, शैलेश यादव, अली बजरडीहा आदि सैकड़ों की तादाद में अखिल भारतीय ई रिक्शा चालक यूनियन के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे.