आकांक्षा दुबे प्रकरण: पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आया गले की इंजरी, आखिर क्या था वह भूरे रंग का पदार्थ?

अधिवक्ता ने प्रश्न पूछा है की मडुवाडीह के जिस बार में पार्टी हुई उसमें दंपत्ति सहित अभिनेत्री आकांक्षा दुबे थीं. तीनों ने मिलकर  ₹11 हजार का बार को भुगतान किया.

आकांक्षा दुबे प्रकरण: पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आया गले की इंजरी, आखिर क्या था वह भूरे रंग का पदार्थ?

वाराणसी, भदैनी मिरर। भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा दुबे आत्महत्या प्रकरण की गुत्थी उलझती जा रही है. एक बार फिर आकांक्षा दुबे की मां मधू दुबे के वकील ने पुलिस पर सवाल खड़े करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर सीबीआई जांच की मांग की है. अधिवक्ता शशांक शेखर त्रिपाठी ने कहा की पुलिस की कहानी और पोस्टमार्टम रिपोर्ट में काफी भिन्नता है.

अधिवक्ता ने प्रश्न पूछा है की मडुवाडीह के जिस बार में पार्टी हुई उसमें दंपत्ति सहित अभिनेत्री आकांक्षा दुबे थीं. तीनों ने मिलकर  ₹11 हजार का बार को भुगतान किया. अधिवक्ता ने सवाल खड़े किए है की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में आकांक्षा दुबे के पेट में भोजन ही नहीं मिला और न ही अल्कोहल का जिक्र है. जबकि 20ml का कोई भूरे रंग का  अपरिचित पदार्थ पेट में पाया गया है.

उधर पोस्टमार्टम रिपोर्ट में आकांक्षा दुबे के केवल गले पर इंजरी मिली है. वहीं बाई हाथ में हल्की चोट की भी बात कही जा रही है. पुलिस पूरे प्रकरण को आत्महत्या के एंगल से देख रही है जबकि आकांक्षा की मां मधु दुबे इसे हत्या मान रही है. 26 अप्रैल की सुबह सारनाथ के सिमेंद्र नामक होटल में मृत पाई गई भोजपुरी अभिनेत्री की मां ने गायक समर सिंह और उसके करीबी संजय सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाई है. सारनाथ पुलिस की टीम दोनों आरोपियों को अब तक नहीं तलाश पाई है. जब तक पुलिस सिंगर समर सिंह और उसके करीबी संजय सिंह को गिरफ्तार नहीं करती तब तक इस राज से पर्दा नहीं उठ पाएगा. अभी पुलिस को आकांक्षा दुबे के बिसरा रिपोर्ट का भी इंतजार है.