आकांक्षा दुबे प्रकरण: मां मधु दुबे के साथ न्याय की मांग को लेकर कूदा किन्नर समाज, पुलिस से की यह मांग...

भोजपुरी फिल्म अभिनेत्री आकांक्षा दुबे की मौत के मामले में सोमवार को अभिनेत्री की मां मधु दुबे के साथ किन्नर अपर पुलिस कमिश्नर संतोष सिंह से मिलने उनके कार्यालय पहुंची.

आकांक्षा दुबे प्रकरण: मां मधु दुबे के साथ न्याय की मांग को लेकर कूदा किन्नर समाज, पुलिस से की यह मांग...

 वाराणसी, भदैनी मिरर। भोजपुरी फिल्म अभिनेत्री आकांक्षा दुबे की मौत के मामले में सोमवार को अभिनेत्री की मां मधु दुबे के साथ किन्नर अपर पुलिस कमिश्नर संतोष सिंह से मिलने उनके कार्यालय पहुंची. इस पूरे घटना की किन्नरों के साथ अभिनेत्री की मां ने सीबीआई जांच की मांग की है. किन्नरों ने कहा की दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. गुलिस्ता एकता किन्नर ट्रस्ट की राष्ट्रीय अध्यक्ष सलमान किन्नर और उनकी टीम घोषणा की है कि यदि प्रकरण में हत्या किए जाने का मुकदमा दर्ज कर विवेचना नहीं की जाती है तो वह बड़ा धरना वाराणसी जिला मुख्यालय पर करेंगी.

मधु दुबे ने अपर पुलिस कमिश्नर को प्रार्थना पत्र देकर कहा है की न्यायालय से गुहार लगाई थी की प्रार्थिनी और गवाहों का बयान कोर्ट में करवाकर निष्पक्ष जांच संपादित हो. न्यायालय द्वारा भी विवेचक को नियमानुसार कार्यवाही सुनिश्चित करने का आदेश दिया गया था. बावजूद इसके विवेचक  प्रभाव व प्रलोभन में आकर अभियुक्तों के हितबद्ध लाभ पहुंचाने की गरज से बयान कराये जाने हेतु कोई भी प्रार्थना पत्र प्रस्तुत नही किया गया है. 

वाराणसी पुलिस के अपर पुलिस कमिश्नर संतोष सिंह ने आकांक्षा की मां मधु दुबे को यह आश्वासन दिया है कि एफिडेविट पर अपना बयान दें, जिसे विवेचना में शामिल करवा दिया जाएगा. इस प्रकरण में किन्नर समाज के कूदने से नया मोड़ आ गया है.