किसानों पर दिए गए कंगना के बयान पर भड़के अजय राय, कहा- नशे में रहती है

किसानों पर भाजपा सांसद व फिल्म अभिनेत्री कंगना रनावत द्वारा की गई टिप्पणी पर कांग्रेस उत्तर प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने पलटवार किया है.

किसानों पर दिए गए कंगना के बयान पर भड़के अजय राय, कहा- नशे में रहती है

वाराणसी, भदैनी मिरर। किसानों पर भाजपा सांसद व फिल्म अभिनेत्री कंगना रनावत द्वारा की गई टिप्पणी पर कांग्रेस उत्तर प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि किसानों को लेकर जनता का चुना हुआ प्रतिनिधि इस तरह की बात करे वो भी महिला होकर यह काफी निंदनीय है. कंगना नशे की बात करती है ये खुद नशे में रहती है.

कांग्रेस नेता ने आगे कहा, 'कंगना ने किस स्पेशल कैमरे से देख लिया कि वहां पर रेप और मर्डर की घटनाएं हो रही थीं. कंगना ने किसानों को ही नहीं, बल्कि हम सबको गाली दी है। मोदीजी और नड्डाजी से कहना चाहता हूं कि कंगना के खिलाफ कठोर कार्रवाई करें और उन्हें पार्टी से निष्कासित करें। माफी मांगने और बयान से किनारा करने से ही केवल काम नहीं चलेगा।'

अजय राय ने कहा, कंगना बेफिजूल की बयानबाजी करती रहती हैं। हमेशा नशे में ही रहती हैं। किसानों को गाली और गोली देने का काम करती हैं। वो बांग्लादेश की बात कर रही हैं लेकिन यह बताएं कि भाजपा की सरकार ने वहां के कितने हिंदुओं को यहां शरण दी? कितने हिंदुओं के लिए शिविर लगाए गए.

इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी पर भी हमला बोलते हुए कहा, गंगा पुत्र बनकर आए थे मोदी जी कह रहे थे की मां गंगा ने बुलाया है और बीएचयू के अंदर जो महामना मालवीय रिसर्च सेंटर फॅार गंगा का कार्यालय खोला गया था. उसे गंगा पुत्र के रहते बंद कर दिया गया है, इतनी बड़ी संस्था जो मां गेगा के लिए कार्य कर रही थी, इतने लोग काम कर रहे थे वो लोग घर बैठ गए. 

बता दें कि, अभी हाल ही में एक्ट्रेस और बीजेपी सांसद कंगना रणौत ने एक बातचीत के दौरान कहा कि अगर देश में एक मजबूत सरकार न होती तो देश में भी बांग्लादेश जैसे हालात हो सकते थे. उन्होंने कहा था कि जिस तरह से किसान बॉर्डर पर तीन कृषि कानूनों के विरोध में बैठे थे, आगे चलकर हालत पड़ोसी मुल्क जैसी हो सकती थी.