नगर निगम ने शुरु की घाटों पर जमे सिल्ट की सफाई, अस्सी घाट पर महापौर ने निरीक्षण कर कहा तेजी से हो रहा सफाई कार्य...

मंगलवार को अस्सी घाट पर महापौर मृदुला जायसवाल निरीक्षण के लिए पहुंची। उनके साथ स्थानीय पार्षद के अलावा नगर निगम के अधिकारी भी मौजूद रहे.

नगर निगम ने शुरु की घाटों पर जमे सिल्ट की सफाई, अस्सी घाट पर महापौर ने निरीक्षण कर कहा तेजी से हो रहा सफाई कार्य...

वाराणसी,भदैनी मिरर। गंगा में आए बाढ़ का जलस्तर कम होने के बाद अब सभी घाटों पर जमी सिल्ट को हटाने के लिए नगर-निगम द्वारा पंप लगाकर सफाई शुरू कर दी गई है।  इसी क्रम में मंगलवार को अस्सी घाट पर महापौर मृदुला जायसवाल निरीक्षण के लिए पहुंची। उनके साथ स्थानीय पार्षद के अलावा नगर निगम के अधिकारी भी मौजूद रहे. उन्होंने सफाई कार्यों को देखने और अधिकारियों को निर्देशित करने के बाद मीडिया से मुखातिब हुई.

इस दौरान महापौर मृदुला जायसवाल ने बताया कि बाढ़ का पानी कम होने के बाद पहले सभी प्रमुख घाटों पर पंप लगाकर बाढ़ के पानी से जमी सिल्ट को हटाने का कार्य नगर–निगम द्वारा किया जा रहा है। इन्हीं में एक अस्सी घाट भी है जहां पर्यटकों और श्रद्धालुओं की ज्यादा भीड़ होती है। जिसे देखते हुए अस्सी घाट पर 12 पंप लगाकर जल्द से जल्द सफाई का कार्य किया जा रहा है। ताकि गंगा आरती भी सुचारू रूप से शुरू की जा सके। इसके साथ ही दशाश्वमेध, हरिश्चंद्र, मणिकर्णिका, नमो घाट आदि पर भी लगभग 50 पंप लगाकर सफाई कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया की 2 दिन के अंदर घाटों की स्थिति पहले जैसी ही देखने को मिलेगी। इसके साथ ही शहर भर में फॉगिंग, एंटी लार्वा का छिड़काव पूरे शहर में हो रहा है. सफाई व्यवस्था दुरुस्त करना नगर निगम की प्राथमिकता में है। महापौर के साथ निरीक्षण के दौरान भेलूपुर जोनल अधिकारी राजेश कुमार अग्रवाल पार्षद रविंद्र जायसवाल अजय गुप्ता सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।