हादसा: पंखे में करंट उतरने से महिला की मौत, 3 बच्चे हुए अनाथ, DM बोले दिलाई जाएगी आर्थिक सहायता... 

वाराणसी के बाढ़ राहत शिविर में एक दर्दनाक घटना हुआ. टेबल फैन में करंट उतरने से महिला की दर्दनाक मौत हो गई. महिला की मौत होने से तीन बच्चे अनाथ हो गए है.

हादसा: पंखे में करंट उतरने से महिला की मौत, 3 बच्चे हुए अनाथ, DM बोले दिलाई जाएगी आर्थिक सहायता... 

वाराणसी, भदैनी मिरर। लंका क्षेत्र के नगवां में बाढ़ राहत शिविर में शरण लिए एक महिला की रविवार को करेंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई. महिला तीन दिन पहले ही बाढ़ राहत शिविर में आई थी. घटना के बाद महिला के तीन बच्चे अनाथ हो गए है. वहीं तीन बच्चों और मृतिका की मां का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं घटना का संज्ञान जिलाधिकारी वाराणसी कौशलराज शर्मा ने लिया है. 

टेबल फैन में उतरा करेंट

जानकारी के अनुसार महिला बाढ राहत शिविर में पंखे का मुंह अपनी ओर घुमाना चाहती थी, तभी वो शिविर में उतरे करंट की चपेट में आ गई. महिला को लेकर स्थानीय लोग काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (BHU) के ट्रामा सेंटर लेकर गए जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. बताया जा रहा है कि महिला के पति की पहले ही मौत हो चुकी है. अब उसकी भी मौत हो गई. इस तरह उसके तीन बच्चे, कृष्णा (18 वर्ष), अंजलि (10 वर्ष) और अजय (8 वर्ष) अनाथ हो गए. उन तीनों बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल है. उन तीनों का हाल देख मोहल्लावासी और नानी व मामा की आंखों से भी झर-झर आंसू बह निकले.

बताया जा रहा है कि रूबी लंका क्षेत्र के गंगाबाग कॉलोनी में अपनी मां और तीन बच्चों संग किराये के मकान में रहती थी. आसपास के घरों में झाड़ू-पोछा लगा कर आजीविका चलाती थी. पिछले दिनों मोहल्ले में गंगा का पानी घुस जाने के बाद वो मां और तीनों बच्चों संग बाढ राहत शिविर में आई थी.

आर्थिक सहायता उपलब्ध कराया जाएगा

लंका थाने के पीछे नगवा पार्षद और नगर निगम द्वारा नया अस्थाई बाढ़ राहत केंद्र बनाया जा रहा था. ये राहत केंद्र, आपदा विभाग द्वारा चिन्हित 40 केंद्रों के अतिरिक्त था. इसे टेंट लगा कर बनाया गया था और अधिकारियों द्वारा भ्रमण करके मोबाइल टॉयलेट, पानी का टैंकर, भोजन व्यवस्था चालू कराने की कार्यवाही भी की जा रही थी. दोपहर को कुछ लोगों द्वारा सामान रखना प्रारम्भ कर दिया गया था उसी दौरान पंखे और लाइट लगाने का कार्य चालू था. इसी दौरान राहत केंद्र में आई मोहल्ले की ये महिला पंखा घुमा रही थी जिसमे उतरे करंट के कारण ये उसकी चपेट में आ गयी. इनको ट्रामा सेंटर ले जाया गया परंतु इनकी दुःखद मृत्यु हो गई. शोक संतप्त परिवार को प्रशासन द्वारा उचित आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाएगी. फिलहाल राहत केंद्र में पंखे आदि बिजली के उपकरण हटवा दिए गए हैं.