काल बनकर दौड़ रहे ट्रैक्टर ने ली युवक की जान, घर में मचा कोहराम...
वाराणसी की सड़कों पर इन दिनों बिना नंबर के फर्राटा भर रहे ट्रैक्टर काल बने हुए है.
वाराणसी, भदैनी मिरर। वाराणसी की सड़कों पर इन दिनों बिना नंबर के फर्राटा भर रहे ट्रैक्टर काल बने हुए है. बुधवार सुबह लालपुर (कैंट) में घर से सब्जी लेने गए 23 वर्षीय युवक को ट्रैक्टर ने टक्कर मार दिया, जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई. दो थाना क्षेत्र के लड़ाई में परिजन उलझे रहे. बाद में सीमा विवाद खत्म होने पर कैंट पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. पुलिस को दुर्घटना करने वाले ट्रैक्टर की तलाश है.
जानकारी के अनुसार बघवानाला निवासी जेलर सिंह के पुत्र शिवम चौरसिया (23) घर से सब्जी लेने के लिए मंडी गए हुए थे. बघवानाले में ही शिवम के पिता जी का सब्जी की दुकान है. क्षेत्रीय लोगो की माने तो एक्सीडेंट सुबह ट्रैक्टर के धक्के से हुआ. धक्का मारते ही ट्रैक्टर चालक मौके का फायदा उठाते ही वहां से फरार हो गया. मौके पर ही युवक का मौत हो चुका था, उसके बाद भी राहगीरों की मदद से युवक को पंडित दीनदयाल हॉस्पिटल लेकर गए जहाँ डॉक्टरों ने मौत की पृष्टि कर दी. शिवम दो भाई एक बहन में दूसरे नम्बर का था बहन की शादी हो चुकी है.
दुर्घटना के बाद युवक के मोबाइल से उसके परिजन को इसकी सूचना दी गई. मौत की खबर सुनते ही परिवार में दुखो का पहाड़ टूट गया. आरोप है कि दुर्घटना की सूचना पुलिस को तत्काल दे दी गई थी, लेकिन पुलिस थाना क्षेत्र समझने में पुलिस 4 घंटा गंवाने के बाद चौकी प्रभारी अर्दली बाजार पहुंचकर कार्रवाई की.