युवक की घर बुलाकर बेरहमी से पिटाई में घायल युवक की मौत, शव रखकर किया चक्का जाम...

भेलूपुर थाना क्षेत्र के सरायनंदन शुकुलपुरा इलाके में खोजवा रहने वाले कृष्ण कुमार गुप्ता (18) को बीते 28 जनवरी को घर से बुलाकर पड़ोस में रहने वाला सुमित वर्मा अपने साथी राहुल नामक लड़की के साथ ले गया.

युवक की घर बुलाकर बेरहमी से पिटाई में घायल युवक की मौत, शव रखकर किया चक्का जाम...

वाराणसी, भदैनी मिरर। भेलूपुर थाना क्षेत्र के सरायनंदन शुकुलपुरा इलाके में खोजवा रहने वाले कृष्ण कुमार गुप्ता (18) को बीते 28 जनवरी को घर से बुलाकर पड़ोस में रहने वाला सुमित वर्मा अपने साथी राहुल नामक लड़की के साथ ले गया. हमलावरों ने खोजवा इलाके में ही स्थित मदन चाय वाले गली में स्थित सुस्केश्वर महादेव मंदिर पर लेकर गए. वहां पर मोटरसाइकिल की साइलेंसर से हमलावरों ने कृष्ण के सर के ऊपर  पर प्रहार कर दिया. गंभीर रूप से घायल कृष्णा को परिजनों ने रोहनिया थाना अंतर्गत हेरिटेज मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया था. जहां इलाज के दौरान कृष्णा की सोमवार की सुबह मौत हो गई.

शव का पोस्टमार्टम होने के बाद परिजन स्थानीय लोगों के साथ दाह संस्कार के लिए निकले. बॉडी को लाकर आईपी मॉल विजय चौराहे पर रखकर धरना पर बैठ गए. धरने पर बैठे लोगों का आरोप था कि पुलिस आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने में काफी देर की. जिसके कारण हमलावर लगातार इलाके में घूम रहे थे. हंगामा की सूचना मिलने पर एसीपी भेलूपुर, प्रभारी निरीक्षक भेलूपुर पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे. जाम करने वालों को समझने की कोशिश करने लगे लेकिन वह मानने के लिए तैयार नहीं हुए. पुलिस मुकदमा दर्ज करने के बाद कार्रवाई करने की जगह  हीला-हवाली कर रही थी. मृतक के पिता संजय कुमार गुप्ता भारतीय जनता पार्टी के कबीर मंडल से जुड़े हैं. उन्होंने अपने वरिष्ठ पदाधिकारी को मामले की सूचना शनिवार की रात में दी. इसके बाद पुलिस हरकत में आई.

प्रभारी निरीक्षक भेलूपुर विजय कुमार शुक्ला ने बताया कि इसमें एक आरोपी रोहित वाल्मीकी की गिरफ्तारी हो गई है, जबकि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी किया जा रहा है. मृतक के पिता संजय गुप्ता अस्सी चौराहे पर फोटो फ्रेमिंग की दुकान चलाते हैं मृतक  भी उनके साथ दुकान पर रहता था. 28 जनवरी को दुकान से कृष्णा घर शाम को गया. पड़ोस में रहने वाला सुमित वर्मा अपने साथी राहुल  के साथ पहुंचा. उसे बुलाकर अपने साथ ले खोजवा इलाके में ही स्थित शुष्केश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में ले जाकर बुरी तरह मोटरसाइकिल के साइलेंसर से मार कर घायल कर दिया. मस्तिक में ब्लड की क्लॉटिंग हो गई. घटना के बाद मृतका की माता मंजू देवी छोटे भाई कुशल गुप्ता बहन  सलोनी गुप्ता का रोकर पूरा हाल हो गया. मृतक के चाचा सुनील कुमार गुप्ता ने बताया कि हमलावर लगातार इलाके में कई लड़कों के साथ ऐसी घटना को अंजाम दे चुके हैं. पुलिस द्वारा उनके खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं होने से  सब खुलेआम गुंडई करते है. मौके पर खोजवा के पार्षद अशोक सेठ भी पहुंचे लेकिन उनकी भी बात जाम करने वाले नहीं माने है. पुलिस ने मृतक के पिता संजय गुप्ता की शिकायत पर सुमित वर्मा राहुल सहित अज्ञात के खिलाफ हत्या के प्रयास के धारा में मुकदमा दर्ज की थी.