एपेक्स संस्थान में मनाया गया योग दिवस, योग को दिनचर्या में शामिल करने की अपील...

अटल बिहारी वाजपेयी मेडिकल यूनिवर्सिटी एवं आयुष राज्य मंत्री डॉ दया शंकर मिश्रा के निर्देशन में हर घर-आँगन योग के उद्देश्य से 15 से 21 जून तक योग प्रशिक्षण शिविर सप्ताह का आयोजन किया गया।

एपेक्स संस्थान में मनाया गया योग दिवस, योग को दिनचर्या में शामिल करने की अपील...

वाराणसी, भदैनी मिरर। सुंदरपुर स्थित एपेक्स हॉस्पिटल वाराणसी द्वारा संचालित नर्सिंग, फिजियोथेरेपी एवं पैरामेडिकल शिक्षण संस्थानों द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर एपेक्स के चेयरमैन डॉ एसके सिंह के नेतृत्व में आयुष मात्रालय द्वारा वसुधैव कुटुंबकम के आधार पर रखी गई थीम वन वर्ल्ड वन हैल्थ को ध्यान में रखते हुए अटल बिहारी वाजपेयी मेडिकल यूनिवर्सिटी एवं आयुष राज्य मंत्री डॉ दया शंकर मिश्रा के निर्देशन में हर घर-आँगन योग के उद्देश्य से 15 से 21 जून तक योग प्रशिक्षण शिविर सप्ताह का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के अंतर्गत योग प्रशिक्षक सचिन श्रीवास्तव द्वारा पूरे सप्ताह योग प्रशिक्षण सत्र एवं नर्सिंग फेकेल्टी द्वारा सेमिनार का आयोजन किया गया। इसी कड़ी में बुधवार को एपेक्स ऑडिटोरियम में नर्सिंग, फिजियोथेरेपी, पैरामेडिकल शिक्षण संस्थानों के प्रधानाचार्यों प्रो आर जोह्नसी रानी, डॉ अक्षय दीक्षित एवं डॉ अवनीश सिंह के नेतृत्व में एमएससी, बीएससी नर्सिंग, जीएनएम, एएनएम, एमपीटी, बीपीटी, डीपीटी एवं टेकनीशियन डिप्लोमा के छात्रों द्वारा विभिन्न सत्रों में योग कर कार्यक्रम का समापन किया गया। एपेक्स की निदेशिका डॉ अंकिता पटेल ने सभी प्रतिभागी छात्रों को नित्य योग करने हेतु प्रेरित किया। शिविर का संयोजन नर्सिंग कॉलेज के सहा. प्रवक्ता गौरव सिंह, राकेश कुमार एवं फिजियो फेकेल्टी डॉ पुनीत एवं डॉ राजीव तिवारी एवं संचालन अनुशी द्वारा किया।