Apex कॉम्पोनेन्ट ब्लड बैंक और रोटरी क्लब द्वारा आयोजित हुआ स्वैक्षिक रक्तदान शिविर, लोगों ने बढ़कर कर लिया हिस्सा...

रोटरी क्लब बनारस एवं एपेक्स वेलकेयर ट्रस्ट द्वारा संचालित एपेक्स कॉम्पोनेन्ट ब्लड सेंटर के संयुक्त तत्वाधान में स्वैक्षिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया.

Apex कॉम्पोनेन्ट ब्लड बैंक और रोटरी क्लब द्वारा आयोजित हुआ स्वैक्षिक रक्तदान शिविर, लोगों ने बढ़कर कर लिया हिस्सा...

वाराणसी, भदैनी मिरर। रोटरी क्लब बनारस एवं एपेक्स वेलकेयर ट्रस्ट द्वारा संचालित एपेक्स कॉम्पोनेन्ट ब्लड सेंटर के संयुक्त तत्वाधान में स्वैक्षिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में कुल 26 रक्तदान किये गए एवं कुछ रक्तदाताओं ने आपात स्थिति में रक्त आपूर्ति के लिए स्वैक्षिक रक्तदान हेतु अपना रजिस्ट्रेशन कराया. यह जानकारी एपेक्स ग्रुप के हेड(पीआर) संजीव शर्मा ने दी.

एपैक्स के चेयरमैन डॉ. एसके सिंह के संरक्षण में एपेक्स ब्लड सेंटर इंचार्ज डॉ संदीप नौटियाल, पैथोलोजिस्ट डॉ स्वाति चौहान, ओमेगा हॉस्पिटल के एमडी रोटोरियन डॉ कर्मराज सिंह एवं मनीष पांडेय, क्लब प्रेसिडेंट नीरज अग्रवाल, ट्रेनर मुकेश पांडेय, सचिव राजीव कुमार, कोषाध्यक्ष जितेंद्र तिवारी, कोऑर्डिनेटर अमित उपाध्याय एवं कन्वेनर कैप्टेन रजनीश पाण्डेय द्वारा फीता काट कर सर्वप्रथम 55 वर्षीय सीमा जौहरी एवं 58 वर्षीय संध्या जौहरी ने पहली बार रक्दान कर शिविर का शुभारम्भ किया.

एपेक्स ब्लड बैंक काऊन्सलर उपासना उपाध्याय ने रक्तदान करने से होने वाले लाभों की जानकारी देते हुए स्वैक्षिक रक्दान हेतु प्रेरित किया. एपेक्स के एडमिनिस्ट्रेटर वैभव श्रीवास्तव के निर्देशन में शिविर का संयोजन एवं संचालन प्रबन्धक राहुल राय द्वारा एपेक्स कॉम्पोनेन्ट ब्लड सेंटर की टेकनीशियन टीम ओंकार एवं आशीष के सहयोग से किया गया. एपेक्स के चेयरमैन डॉ एस के सिंह ने वर्तमान में रक्तकोशों में हुई कमी को पूर्ण करने के उद्देश्य से आयोजित स्वैक्षिक रक्तदान शिविर के आयोजन के लिए रोटरी क्लब एवं एपेक्स टीम को बधाई दी.