पहली काशी यात्रा पर पहुंची राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू कर रही बाबा कालभैरव का दर्शन, गवर्नर और CM ने की अगुवानी...

राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू अपने पहले काशी दौरे पर पहुंच चुकी है. सुरक्षा के मुकम्मल इंतजाम किए गए है. वह शहर में करीब पांच घंटे रहेंगी.

पहली काशी यात्रा पर पहुंची राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू कर रही बाबा कालभैरव का दर्शन, गवर्नर और CM ने की अगुवानी...

वाराणसी, भदैनी मिरर। राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू अपने एक दिवसीय दौरे पर सोमवार दोपहर बाद वाराणसी पहुंच गई है. यह उनकी पहली और धार्मिक यात्रा है. एयरपोर्ट पर उनका स्वागत सूबे की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और सीएम योगी आदित्यनाथ उनकी आगुवानी करेंगे. इस दौरान मंडलायुक्त कौशलराज शर्मा, जिलाधिकारी एस. राजलिंगम, पुलिस कमिश्नर मुथा अशोक जैन सहित तमाम अफसरों ने किया. इसके बाद कड़ी सुरक्षा के बीच वह शहर के लिए रवाना हुई.

राष्ट्रपति सड़क मार्ग से सबसे पहले काशी कोतवाल बाबा काल भैरव के दरबार पहुंची. इस दौरान उनकी बेटी इतिश्री मुर्मू भी मौजूद रही. यहां उन्होंने वहां से वह श्री काशी विश्वनाथ धाम पहुंचकर विधिवत दर्शन - पूजन करेंगी. वहां से वह गंगा के रास्ते काशी की छटा निहारते हुए विश्वप्रसिद्ध गंगा आरती देखने के लिए पहुंचेंगी. जहां उनकी सुरक्षा में एयरपोर्ट से लेकर गंगा घाट तक बैरिकेडिंग की गई है. राष्ट्रपति के मार्ग पर पड़ने वाले घरों पर भी सशस्त्र पुलिस बल की तैनाती की गई है.