Viral Video: श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में मारपीट, श्रद्धालु और सेवादारों ने एक दूसरे पर लगाया आरोप, थाने में पड़ी तहरीर...
श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के गर्भगृह में शनिवार को सप्तऋषि आरती से ठीक पहले सेवादारों और श्रद्धालु के बीच मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. श्रद्धालु बार-बार सेवादारों पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाते रहे तो वहीं मामले को तुल पकड़ता देख सेवादारों ने पत्र लिखकर सीईओ को घटना से अवगत कराते हुए पुलिस से सहयोग न मिलने की बात कही है.
वाराणसी,भदैनी मिरर। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के गर्भगृह में मारपीट का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जबकि वही अन्य श्रद्धालु बाबा के दर्शन करते हुए दिख रहे है. यह कोई पहला मामला नहीं है जब श्रद्धालु सेवादारों पर दुर्व्यवहार का आरोप लगा रहे हो इसके पहले भी कई बार मंदिर के सेवादारों पर यह आरोप लगते रहे है. आरोप है की शनिवार की शाम एक व्यक्ति सप्तऋषि आरती से ठीक पहले मंदिर पहुंचा, जहां उसका गेट पर तैनात सेवादारों से मारपीट हो गई. मामला बढ़ता देख दूसरे गेट पर तैनात पुलिसकर्मी ने बीचबचाव भी किया है. वहीं इस मामलें में मारपीट की तहरीर थाने में पड़ गई है.
वहीं, मामले ने तूल पकड़ा तो मंदिर प्रशासन की ओर सफाई देते हुए कहा गया की श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के गर्भगृह में शनिवार की शाम सप्तर्षि आरती का समय हो रहा था. गर्भगृह को बंद कराया जा रहा था उसी समय दो दर्शनार्थी द्वारा मंदिर के सेवादारों से विवाद कर लिया गया. यही नही दर्शनार्थी सेवदार को मारने लगे. इस पर सभी सेवादारों ने मिलकर उस दर्शनार्थी को बलपूर्वक बाहर निकाला. इस मामले में सेवादारों ने मंदिर के सीईओ को पत्र लिखकर घटना से अवगत कराया है और पुलिस द्वारा सहयोग न करने की शिकायत की गई है। मंदिर की ओर से आरोप लगाया गया है की लाल टीशर्ट वाला लड़का ही वीडियो में सेवदार को ही मार रहा है. श्री रामनगर कॉलोनी के कृष्णानंद गुप्ता ने इस मामले में पांच लोगों के खिलाफ चौक थाने में तहरीर दी है. इसमें तपन, शिवानंद पांडेय, राजू, तम्मी और पीआरओ अखिलेश का नाम शामिल है. उधर, थाना प्रभारी निरीक्षक शिवाकांत मिश्र का कहना है की तहरीर के आधार पर जांच की जा रही है.