नए नाव का लाइसेंस नहीं बनने पर वाराणसी के नाविकों में नाराजगी, मेयर को सौंपा ज्ञापन

वाराणसी के नाविकों ने नये नाव के लाइसेंस नहीं बने पर नाराजगी जताई है. उनका कहना है कि पिछले साल से नए लाइसेंस नगर निगम नहीं बना रहा है. महापौर को ज्ञापन देकर दोबारा नाव का लाइसेंस बनाने के लिए कहा है. लाइसेंस बनने से नाव का बीमा करवाना आसान होता है.

नए नाव का लाइसेंस नहीं बनने पर वाराणसी के नाविकों में नाराजगी, मेयर को सौंपा ज्ञापन

वाराणसी के नाविकों ने नये नाव के लाइसेंस नहीं बने पर नाराजगी जताई है. उनका कहना है कि पिछले साल से नए लाइसेंस नगर निगम नहीं बना रहा है. महापौर को ज्ञापन देकर दोबारा नाव का लाइसेंस बनाने के लिए कहा है. लाइसेंस बनने से नाव का बीमा करवाना आसान होता है.

नया लाइसेंस न बनाने पर नाविकों की नाराजगी

संगठन मंत्री शंभू साहनी ने कहा- जब वन विभाग के लोग नाव का लाइसेंस दे रहे थे तो हम लोगों ने वन विभाग का विरोध किया था, लेकिन पिछले साल से ही प्लेट के नाम पर हम लोगों का लाइसेंस नहीं बनाया जा रहा हैं.‌ हम सभी नाविक समाज के लोग यह मांग करते हैं कि जल्द से जल्द नये नम्बर प्लेट बनवाने की प्रकिया शुरू किया जाए. हम लोगों का 250 से भी ज्यादा नावें जोकि बिना लाइसेंस की चल रही हैं, वो लोग लाइसेंस ले सके.

एकल काउंटर से बने नाविकों का लाइसेंस

मां गंगा निषादराज सेवा न्यास के अध्यक्ष प्रमोद मांझी ने नगर निगम प्रशासन से नाव लाइसेंस देने के लिए ऑनलाइन और पारदर्शी एकल काउंटर व्यवस्था लागू कराने की मांग की. उन्होंने कहा कि लाइसेंस के नाम पर नाविकों का उत्पीड़न नहीं होने देंगे. गंगा में पर्यटकों के सुरक्षा की पहली जिम्मेदारी नाविकों पर ही होती है। इसके बाद जल अथवा एनडीआरएफ के सुरक्षाकर्मी आते है।