वाराणसी व्यापार मंडल ने किया कलाकारों का सम्मान, जरूरतमंदों की हुई मदद, DM बोले टीकाकरण हमारी प्राथमिकता...
वाराणसी,भदैनी मिरर। संक्रमण काल में जनता की मदद करने वाले वाराणसी व्यापार मंडल की ओर से मंगलवार को संगीत क्षेत्र से जुड़े लोगों की मदद की गई। संस्था के पदाधिकारियों ने कहा कि संक्रमण काल से संगीत क्षेत्र से जुड़े लोग काफी प्रभावित हुए है। कार्यक्रम न होने से उन्हें आर्थिक तंगी झेलनी पड़ी है। सरोजा पैलेस कबीर रोड पर वाराणसी व्यापार मंडल द्वारा उन्हें खाद्यान्न वितरण किया गया। इसके साथ ही संक्रमण काल में जनहित का कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित भी किया गया।
बतौर मुख्य अतिथि जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा ने बताया कि व्यापार मंडल ने संगीत क्षेत्र से जुड़े जरूरतमन्दों को मदद की जा रही है। उन लोगों को सम्मानित भी किया जा रहा है जिन लोगों ने कोरोना संक्रमण के दौरान बढ़-चढ़कर लोगों की मदद की है। जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा ने कहा कि व्यापारियों का वैक्सीनेशन करवाना हमारी प्राथमिकता है। पिपलानी कटरा में टीकाकरण कैम्प और टेस्टिंग की व्यवस्था की गई है।
डीएम ने कहा कि तीसरी लहर से बचने के लिए हम हर कार्यक्रम में यह अपील कर रहे है कि कोविड़ प्रोटोकॉल का पालन अवश्य करे, सेनेटाइजेशन, मास्क, दो गज दूरी और सफाई अत्यंत आवश्यक है। हम जिले में हर नागरिक का टीकाकरण कराने के लिए कटिबद्ध है। जिलाधिकारी वाराणसी कौशल राज शर्मा और विशिष्ट अतिथि मुख्य चिकित्सा अधिकारी वी.बी सिंह ने स्थानीय कलाकार अशोक पांडेय, ममता टंडन, सुमन, राजन तिवारी, राकेश तिवारी को अंगवस्त्र एवं पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया।
मालिनी अवस्थी और मनोज तिवारी ने दिया मदद का भरोसा
अध्यक्ष अजीत सिंह बग्गा ने जिलाधिकारी और मुख्य चिकित्साधिकारी को धन्यवाद देते हुए कहा कि प्रशासन हमेशा से व्यापार मंडल की सुझावों तथा बातों पर ध्यान देता रहा है जिससे हम लोग भी समाज की सेवा करने में पीछे नहीं हटते। उन्होंने बताया कि अहम बात ये रही कि मशहूर गायिका मालिनी अवस्थी तथा भोजपुरी महानायक मनोज तिवारी ने फ़ोन कर कलाकारों को मदद का भरोसा दिलाया, श्री तिवारी ने अध्यक्ष बग्गा को 1000 कलाकार परिवार को सहायता की बात फ़ोन पर कही।
कार्यक्रम में वाराणसी व्यापार मंडल के अध्यक्ष अजीत सिंह बग्गा, महामंत्री प्रमोद अग्रहरि, बबलू अग्रहरि, सोनम द्विवेदी ,सुनीता सेठ, निर्मला देवी, गुड़िया केसरी, नूर एहसान , सन्नी जौहर , राजीव वर्मा, अरविंद जयसवाल, कविंद्र जयसवाल, प्रबोध मेहरा , राधा , डॉली, तिलकराज, कलाकार अनिल सिंह, प्रदीप बाबा,अमित, विशाल, पप्पू बाबा, सीमा अग्रहरि सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।