विश्वनाथ मंदिर में दो बालिकाओं को लगा करेंट, CEO ने दोनों घायलों संग अस्पताल में बिताया समय, अब बिल्कुल स्वस्थ...

श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में तैनात सुरक्षाकर्मियों और श्रद्धालुओं के लिए इंस्टॉल हुए कूलर में करेंट उतर गया.

विश्वनाथ मंदिर में दो बालिकाओं को लगा करेंट, CEO ने दोनों घायलों संग अस्पताल में बिताया समय, अब बिल्कुल स्वस्थ...

वाराणसी, भदैनी मिरर। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में तैनात सुरक्षाकर्मियों और श्रद्धालुओं के लिए इंस्टॉल हुए कूलर में करेंट उतर गया. जिससे करीब पांच लोगों को अचानक करेंट का अभाव हुआ. जिसमें दो  किशोरियों को करेंट का एहसास होने से अचानक वह घबरा गई. जिससे उसकी स्थिति असामान्य हो गई. जिसके बाद उन्हें मंडलीय अस्पताल कबीरचौरा में भर्ती करवाया गया.

घटना के बाद अचानक सोशल मीडिया पर अफवाहों का बाजार गर्म हो गया. जिसके बाद श्री काशी विश्वनाथ न्यास परिषद की ओर से प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया गया कि दो किशोरी बालिकाएं राजल भूपति एवम साधु संजना निवासी गुजरात राज्य को विद्युत संपर्क के कारण उत्पन्न नर्वस शॉक से अधिक घबराहट हो गई. दोनों बालिकाओं को तत्काल कबीर चौरा मंडलीय हॉस्पिटल में पहुंचाया गया. दोनों बालिकाओं की स्थिति पूर्णतः स्वस्थ है. परंतु नर्वस शॉक की दशा से उबरने में सहायता हेतु बालिकाओं को कुछ देर के लिए अंडर ऑब्जर्वेशन योग्य चिकित्सकों की देख रेख में रखा गया था. उनके परिजन उनके साथ मौजूद रहे.

इसके अतिरिक्त अभी हाल में एक अन्य ज्योतिर्लिंग में हुई दुर्घटना के सापेक्ष मंदिर ट्रस्ट द्वारा विभिन्न एजेंसीज यथा एनडीआरएफ, अग्नि सुरक्षा एवं विद्युत सुरक्षा आदि से समन्वय करते हुए कार्ययोजना तैयार कर मॉक ड्रिल कराने का कार्य प्रगति पर है. आज ही इस संबंध में एनडीआरएफ़ के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक हुई है जिनके माध्यम से सुरक्षा ड्रिल अप्रैल माह में करनी प्रस्तावित हैं. सभी एजेंसीज के समन्वय से  समेकित समाधान के प्रयास निरंतर किए जा रहे हैं.

श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास के सीईओ विश्व भूषण ने अनावश्यक अफवाहों पर विराम लगाने के लिए पूरा समय हॉस्पिटल में अंडर ऑब्जर्वेशन बालिकाओं के साथ बिताया. नर्वस शॉक से उबरते ही मुस्कराकर हॉस्पिटल से दोनों बालिकाएं रवाना हुईं. दोनों बालिकाएं रविवार सुबह पुनः श्री काशी विश्वनाथ जी के दर्शन करेंगी.