असलहे की नोक पर कार लूटने वाले दो गिरफ्तार, फरार दो आरोपियों पर इनाम घोषित, शराब की तस्करी करना चाहते थे लुटेरे...

प्रयागराज के अल्लापुर चुंगी से वाराणसी बाबतपुर तक कार में सवारी के रुप में यात्रा करने के बाद 15 मई की शाम 5 बजे के करीब कार चालक को असलहे से डरा कर स्विफ्ट डिजायर कार को लूट वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

असलहे की नोक पर कार लूटने वाले दो गिरफ्तार, फरार दो आरोपियों पर इनाम घोषित, शराब की तस्करी करना चाहते थे लुटेरे...

वाराणसी, भदैनी मिरर। प्रयागराज के अल्लापुर चुंगी से वाराणसी बाबतपुर तक कार में सवारी के रुप में यात्रा करने के बाद 15 मई की शाम 5 बजे के करीब कार चालक को असलहे से डरा कर स्विफ्ट डिजायर कार को लूट वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. एसीपी पिंडरा के नेतृत्व में एसओजी, स्वाट, सर्विलांस व थाना फूलपुर की टीम 20 मई को मुखवीर की सूचना पर दबेथुआ के पास चेकिंग के दौरान लूटी गई स्विफ्ट डिजायर कार को चारो तरफ से घेर कर पकड़ लिया गया. कार में बैठे विकेश कुमार सिंह निवासी ग्राम नवादा, थाना श्रीरामपुर, जनपद देवरिया और मुन्ना कुमार यादव निवासी ग्राम बरकटिया, थाना श्रीरामपुर, जनपद देवरिया को गिरफ्तार किया है. मामले का खुलासा डीसीपी गोमती जोन आईपीएस विक्रांत वीर ने किया.

तस्करी के लिए बनाई थी लूट की योजना

पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि वह शराब तस्करी का काम करते हैं. ज्यादा पैसा कमाने के लिए उन लोगों ने कार को लूटने व उसका नम्बर बदल कर अधिक मात्रा में शराब की तस्करी करने की योजना थी. योजना को सफल बनानें के लिए 2 व्यक्तियों द्वारा अल्लापुर चुंगी जनपद प्रयागराज से सवारी के रुप में कार को भाड़े पर लेकर तथा 1 व्यक्ति द्वारा बाइक से पीछा करते हुए करखियाँव के पास हाइवे पर असलहे से फायर कर स्विफ्ट डिजायर कार को लूट लिए. वह आज गाड़ी का नम्बर बदल कर देवरिया ले जाने की योजना बनाए थे की पुलिस ने पकड़ लिया.

फरार दो आरोपियों पर घोषित हुआ इनाम

पूछताछ में पुलिस को दो और नाम प्रकाश में आए. घटना में सहयोग करने वालेअर्जुन कुशवाहा, और प्रतीक तिवारी निवासी ग्राम बलुवन, थाना श्रीरामपुर, जनपद देवरिया पर डीसीपी गोमती जोन विक्रांत वीर ने ₹ 10-10 हजार इनाम की घोषणा की है. उन्होंने बताया की टीम वांछित दोनों अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए सभी संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है. वहीं डीसीपी ने टीम का मनोबल बढ़ाते हुए जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का भी निर्देश दिया है.