रेजोनेंस स्टडी सेंटर के छात्रों का जबरदस्त प्रदर्शन, निदेशक बोले निरंतर कर रहे है हम बेहतर प्रयास...

जेईई मेंस की परीक्षा में वाराणसी शहर के दुर्गाकुंड स्थित रेजोनेंस स्टडी सेंटर के विद्यार्थियों ने जेईई मेंस जून 2022 में शानदार प्रदर्शन किया. इससे संस्थान में खुशी का माहौल है.

रेजोनेंस स्टडी सेंटर के छात्रों का जबरदस्त प्रदर्शन, निदेशक बोले निरंतर कर रहे है हम बेहतर प्रयास...

वाराणसी,भदैनी मिरर। जेईई मेंस की परीक्षा में वाराणसी शहर के दुर्गाकुंड स्थित रेजोनेंस स्टडी सेंटर के विद्यार्थियों ने जेईई मेंस जून 2022 में शानदार प्रदर्शन किया. इससे संस्थान में खुशी का माहौल है. वरदान वर्मा 99.99, अभिषेक सिंह 99.95, साहिल कुमार 99.95, आर्यन 99.92, वंशिका शर्मा 99.65 प्रियव्रत जय मिश्रा 99.63 कृपराज 99.52, कुमार अंश 99.49, श्वेता तिवारी 98.8, अनिरुद्ध विकास शिंदे 98.73, कनीश अमान 98.35, राज पांडेय 97.94, अंशुमार राय 97.05, सारांश कश्यप 97, सृष्टि 97, पलक यादव ने 95.21, सिद्धि खण्डेलवाल 92.78 एवं द्रोण अग्रवाल 92.37 एवं पर्सेटाइल प्राप्त किये. 

रेजोनेंस वाराणसी के निदेशक सौरभ पाठक ने विद्यार्थियों की सफलता पर कहा की छात्रों को बेहतर स्टडी मैटेरियल, डाउट क्लासेस और बेहतर फैकल्टी की वजह से कोचिंग निरंतर छात्रों का भविष्य सवार रही है. उन्होंने कहा की ग्रामीण क्षेत्रों के छात्रों में जबरदस्त लगन और प्रतिभा है, उसे सही दिशा में लगाने की जरूरत है.