पुलिसकर्मी बनकर पिकअप लूटने वाले सरगना समेत तीन बदमाश गिरफ्तार, छीनैती और गौ-तस्करी का पहले से दर्ज है मुकदमें...

पुलिसकर्मी बनकर पिकअप लूटने वाले गैंग के सरगना समेत तीन आरोपितों को फूलपुर पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

पुलिसकर्मी बनकर पिकअप लूटने वाले सरगना समेत तीन बदमाश गिरफ्तार, छीनैती और गौ-तस्करी का पहले से दर्ज है मुकदमें...

वाराणसी, भदैनी मिरर। पुलिसकर्मी बनकर पिकअप लूटने वाले गैंग के सरगना समेत तीन आरोपितों को फूलपुर पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. पुलिस इसके पहले गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर चुकी है. इसकी जानकारी एडीसीपी गोमती जोन ने पत्रकारवार्ता के दौरान दी. उन्होंने पुलिस टीम की सराहना करते हुए बताया की इस प्रकरण में शत- प्रतिशत गिरफ्तारी और बरामदगी हुई है. तीनों का पूर्व में भी अपराधिक इतिहास है. उन्होंने बताया की यह पूर्व में चोरी, छीनैती, गौ-तस्करी की घटना करते रहते थे, लेकिन पहली बार यह बड़ा हाथ मारने की कोशिश की है.

चेकिंग के नाम पर वसूली की थी योजना 

थानाध्यक्ष दीपक कुमार राणावत ने बताया की 25 जुलाई की रात में बाबतपुर के पास पुलिस वर्दी में खड़े बदमाशों ने वाराणसी से अयोध्या की तरफ जाते समय पिकअप को चेकिंग के नाम पर रोकते हुए उसे लूट लिया था. उसके बाद सुबह वाहन को छोड़ने के लिए डेढ़ लाख रुपये की मांग की और न देने पर चौक थाने में सीज करने की धमकी दी. जिस पर शक होने पर पीड़ित ड्राइवर विनोद कुमार निवासी कटरौली थाना रौनाही जनपद अयोध्या ने फूलपुर पुलिस को तहरीर दी. तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपित के खिलाफ 384, 395, 412, 120 बी के तहत मुकदमा दर्ज कर तलाश में जुट गई. जिसमें तीन दिन पूर्व रोहित आशीष व चंद्रभूषण मौर्य को पुलिस ने पिकअप समेत खालिसपुर में उस समय गिरफ्तार कर लिया जब वह उसे बेचने जा रहा था. 


थानाध्यक्ष ने बताया की बुधवार की भोर में पिंडरा ब्लॉक (मंगारी) के सामने शुभम सिंह, शैलेश उर्फ धीरज यादव, राहुल यादव को गिरफ्तार कर लिया गया. शुभम सिंह निवासी दरबेशपुर व शैलेश उर्फ धीरज निवासी तुल्लापुर दोनो थाना जलालपुर जनपद जौनपुर के खिलाफ  जलालपुर, फूलपुर, चंदौली के थानों में आधा दर्जन मुकदमे लूट, हत्या, चोरी व गौ-तस्करी के दर्ज है. वही राहुल यादव निवासी ताला बेला चोलापुर के खिलाफ दो मुक़दमे दर्ज है. गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष दीपक कुमार, एसआई शेषनाथ गोंड़, सिपाही दीपक श्रीवास्तव, हरिकेश यादव, संजय यादव, विवेक मिश्रा व रूपचंद सरोज रहे।