बजट से देश के कारोबारियों को कोई राहत नहीं, छोटे उद्योग को संचालित करना मुश्किल का काम...

बजट को लेकर उद्योगपतियों के रिएक्शन सामने आ रहे है. आइए जानते है कि रामनगर औद्योगिक एसोसिएशन के उद्योगपति इस बजट से कितने संतुष्ट है. रामनगर औद्योगिक एसोसिएशन के अध्यक्ष देव भट्टाचार्य ने बजट को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी उन्होंने कहा कि उद्योग के लिए इस बजट में कुछ नहीं है.

वाराणसी,भदैनी मिरर। केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने बीते बुधवार को अपने कार्यकाल का 7वां बजट पेश किया. इस बजट को जहाँ सत्तारूढ़ पार्टियों ने शानदार बजट बताया तो विपक्ष ने निराशाजनक करार दिया. वहीं केंद्र सरकार ने व्यापारियों, उद्यमियों और निर्यातकों के लिए आयकर के नई कर व्यवस्था में संशोधन किया है. शहरों या उनके आसपास निवेश के लिए प्लग एंड प्ले औद्योगिक पार्क स्थापित करने की घोषणा की है. मुद्रा लोन की सीमा को बढ़ाकर 20 लाख रुपये किया गया है. बजट को लेकर उद्योगपतियों के रिएक्शन सामने आ रहे है. आइए जानते है कि रामनगर औद्योगिक एसोसिएशन के उद्योगपति इस बजट से कितने संतुष्ट है.

रामनगर औद्योगिक एसोसिएशन के अध्यक्ष देव भट्टाचार्य ने बजट को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी उन्होंने कहा कि उद्योग के लिए इस बजट में कुछ नहीं है, लेकिन इनकम टैक्स का स्लैब मध्यम वर्ग के लिए अच्छा है पहले 15 लाख तक रुपए में 30 परसेंट था उसे 20 परसेंट कर दिया गया. वहीं एमसएमई इंडस्ट्री के लिए देखा जाए तो इस बजट में कोई राहत नहीं है. बाजार की पोजिशन डाउन होती जा रही बिक्री की स्थिति इतनी खराब है कि इसमें एमएमई के लिए संकट है. 

उन्होंने आगे कहा, जीएसटी के रेट इतने ज्यादा है कि ये एक अच्छा बजट नहीं माना जा सकता. उद्योग के लिए देखा जाए तो ये बजट उम्मीदों पर उतना खरा नहीं उतरा. वहीं छोटे उद्योग के लिए देखा जाए तो पहले बैंक का जो लोन था उन्हें 10 लाख से बढ़ाकर 20 लाख कर दिया गया है, लेकिन आज के समय में 20 लाख में कोई व्यक्ति क्या काम शुरु कर सकेगा. 
उन्होंने कहा कि, इस टाइम जो जीएसटी का युग चल रहा. ऐसे में बड़े कॅारपोरट और छोटे दोनों को वहीं जीएसटी तो छोटे कारोबार सही से नहीं चल पाएंगे. इनकी स्थिति बहुत खराब है. इस पर सरकार को विचार करना होगा. यदि सरकार के सामने समस्या जाएगी तो वो निश्चित तौर पर सोचेंगे, लेकिन फिलहाल कोई रीलिफ नहीं दिखाई दे रहा है. क्योंकि बड़े इंडस्ट्री के साथ अब छोटे कॅारपोरेट कंपटीट नहीं कर पाएंगे.