तमंचा रखकर रंगबाजी करना युवक को पड़ा भारी, पुलिस ने भेजा जेल...

लंका पुलिस ने लौटूबीर पुलिया के पास से वाहन चेकिंग के दौरान असलहा रखकर रंगबाजी करने वाले राज जयसवाल निवासी सुरही मंगलपुर थाना लोहता को गिरफ्तार किया है.

तमंचा रखकर रंगबाजी करना युवक को पड़ा भारी, पुलिस ने भेजा जेल...

वाराणसी, भदैनी मिरर। लंका पुलिस ने लौटूबीर पुलिया के पास से वाहन चेकिंग के दौरान असलहा रखकर रंगबाजी करने वाले राज जयसवाल निवासी सुरही मंगलपुर थाना लोहता को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसके पास से एक  तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद किया है. मंगलवार दोपहर साढ़े बारह बजे गिरफ्तार कर पुलिस ने न्यायालय चालान कर दिया.

रमना चौकी प्रभारी कुंवर अंशुमान सिंह ने बताया की मुखबिर खास से सूचना मिली थी की “एक व्यक्ति तमंचा लेकर बुलेट मोटर साईकिल से सीरगोवर्धनपुर से रमना की तरफ आ रहा है यदि जल्दी किया जाय तो पकड़ा जा सकता है. जिसके बाद वाहन चेकिंग शुरु की गई तो लौटूबीर पुलिया के पास से घेरघार कर पकड़ लिया गया. गिरफ्तार करने वाले में रमना चौकी प्रभारी के अलावा कांस्टेबल अखिलानन्द पटेल, कांस्टेबल वीरेन्द्र कुमार यादव, कांस्टेबल अमित शुक्ला, कांस्टेबल आलोक वर्मा शामिल रहे.