गंगा में कूदी नवविवाहिता: पति के मेला न घुमाने से थी नाराज, तलाश जारी

गंगा महल घाट के सामने बीते शनिवार की देर रात एक नवविवाहिता ने गंगा में कूद गई. महिला के डूबने की सूचना घाट पर चाय लगाने वाले टिक्कू ने जल पुलिस और स्थानीय पुलिस को दी. मौके पर पहुची पुलिस ने जल पुलिस और स्थानीय गोताखोरों की मदद से उसकी तलाश में जुट गई, लेकिन अंधेरे के चलते रेस्क्यू ऑपरेशन रोका गया.

गंगा में कूदी नवविवाहिता: पति के मेला न घुमाने से थी नाराज, तलाश जारी

वाराणसी, भदैनी मिरर। गंगा महल घाट के सामने बीते शनिवार की देर रात एक नवविवाहिता ने गंगा में कूद गई. महिला के डूबने की सूचना घाट पर चाय लगाने वाले टिक्कू ने जल पुलिस और स्थानीय पुलिस को दी. मौके पर पहुची पुलिस ने जल पुलिस और स्थानीय गोताखोरों की मदद से उसकी तलाश में जुट गई, लेकिन अंधेरे के चलते रेस्क्यू ऑपरेशन रोका गया.

मिली जानकारी के अनुसार, महिला का नाम संतोषी (20) था वह भेलूपुर थाना क्षेत्र के दुर्गाकुंड सफाई बस्ती में रहती थी. 6 महीने पहले संतोषी की कन्हैया से शादी हुई थी. शनिवार को वह अपने पति से झगड़ा करके गंगा घाट पहुंची थी. यह विवाद मेला न घुमाने के बाद हुआ था.

शनिवार की देर रात विवाहिता के साथ उसका भतीजा डैनियल (7) भी उसके साथ आया था, जिसने बताया कि, चाची संतोषी का चाचा से झगड़ा हुआ था. मेला न घुमाने की बात पर लड़ाई हुई थी. इसके बाद चाची मुझे लेकर यहां आ गईं. उन्होंने यहां आने की बात किसी को नहीं बताई थी. उन्होंने मुझसे कहा था कि घाट किनारे ही खड़े रहना, कहीं जाना नहीं. मैं गंगा नहाकर आती हूं, लेकिन, वो नहीं आईं.

जल पुलिस प्रभारी मिथलेश यादव ने बताया कि गोताखोर महिला की तलाश कर रहे हैं. महिला के परिवार वालों द्वारा सूचना मिलते ही टीम को भेजा गया था, लेकिन महिला का कोई पता नहीं चला सका. पानी में बहाव काफी तेज है. जैसे ही कुछ पता चलता है, परिजनों को सूचित कर दिया जाएगा.