#Video: BHU अस्पताल से जुड़ी जनसमस्याओं के सवाल को मुस्कुराते हुए टालते रहे कुलपति!
काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के कुलपति सुधीर कुमार जैन बीएचयू अस्पताल और ट्रामा सेंटर से जुड़ी समस्याओं के सवाल को मुस्कुराते हुए टालते रहे.
वाराणसी, भदैनी मिरर। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (BHU) के 102वें दीक्षांत समारोह को लेकर मुखिया यानि कुलपति प्रोफेसर सुधीर कुमार जैन गुरुवार को प्रेसवार्ता बुलवाए. हालांकि कुलपति जी पप्पू चाय की अड़ी से लेकर लंका चाची कचौड़ी पूड़ी के दुकान तक अक्सर ही दिख जाते है, लेकिन प्रेसवार्ता बहुत ही कम बुलवाते है. कुलपति जी पहले ही कह देते है, जिस बिंदू को लेकर प्रेसवार्ता बुलाई गई है, उसी विषय पर बात करेंगे.
हालांकि हर बार बच तो नहीं सकते कुलपति जी. गुरुवार को जनसमस्याओं के सवालों की झड़ी लग गई और कुलपति जी मुस्कुराते रहे. उनसे इतनी उम्मीद तो की ही जा सकती थी की वह कम से कम जांच और समाधान की बात करते.
सवाल पहला: कार्डियोलॉजी विभागाध्यक्ष ओमशंकर लगातार चिकित्साधीक्षक पर आरोप लगाते है 41 बेड को ताला बंदकर रखे है, आखिर मुखिया होने के नाते आप हस्तक्षेप क्यों नहीं करते?
कुलपति: मात्र मुस्कुराहट और आज कन्वोकेशन की बात करते है. आखिर यह बात फिर कब की जाएगी.
सवाल दूसरा: ट्रामा सेंटर प्रभारी सौरभ सिंह द्वारा कुछ एमटीएस स्टॉफ को निलंबित किया गया है, जबकि पुलिस ने क्लीनचिट दी है.
कुलपति: मुस्कुराते हुए प्रश्न टालने के मूड से ठीक है...ठीक है.
तीसरा सवाल: अस्पताल में स्ट्रेचर की कमी है, मरीजों के लिए शुरु किए गए कई ई-रिक्शे बंद पड़े है, धूल फांक रहे है.
कुलपति: थैंक्यू-थैंक्यू
अब सवाल यह है की अस्पताल की दुर्व्यवस्थाओं पर कुलपति संज्ञान नहीं लेंगे तो फिर लेगा कौन? जब मुखिया को ही इन समस्याओं पर कोई फर्क नही पड़ रहा तो जनता को राहत कैसे मिलेगी?