BHU: आयुर्वेद विभाग की OPD बंद कराकर धरने पर बैठे छात्र, बोले- बढ़ाई जाए पीजी की सीटें...

काशी हिंदू विश्वविद्यालय का माहौल इन दिनों गरम है. एक तरह जहां फीस वृद्धि के खिलाफ छात्रों का धरना चल रहा वहीं दूसरी ओर आयुर्वेद विभाग के छात्र पीजी की सीटें बढ़ाने की मांग को लेकर आंदोलनरत है.

BHU: आयुर्वेद विभाग की OPD बंद कराकर धरने पर बैठे छात्र, बोले- बढ़ाई जाए पीजी की सीटें...

वाराणसी, भदैनी मिरर। काशी हिंदू विश्वविद्यालय का माहौल इन दिनों गरम है. एक तरह जहां फीस वृद्धि के खिलाफ छात्रों का धरना चल रहा वहीं दूसरी ओर आयुर्वेद विभाग के छात्र पीजी की सीटें बढ़ाने की मांग को लेकर आंदोलनरत है. बुधवार को भी  आयुर्वेद विभाग के छात्र क्षार सूत्र विभाग के सामने धरने पर बैठ गए और आयुर्वेद की 16 डिपार्टमेंट की ओपीडी बंद करा दी. 

पहली और अंतिम मांग पीजी बढ़ें सीटें

आंदोलनरत छात्रों का कहना है की सोमवार को जब हमने आंदोलन किया था तो डीन के समझाने पर मानवता के कारण 36 घंटे का समय कार्यवाही के लिए दिया गया, बाबजूद इसके कुलपति प्रोफेसर सुधीर जैन और विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा कोई भी लिखित आश्वासन नहीं दिया गया. जिसके बाद हमें फिर आज ओपीडी बंद करवाकर धरने पर बैठना पड़ा. छात्रों का कहना है की आंदोलन के खिलाफ चीफ प्रॉक्टर द्वारा हम छात्रों के घर और हॉस्टल में नोटिस भेजा गया है. छात्रों ने कहा की हम नोटिस से डरने वाले नहीं है, यह हमारे भविष्य से जुड़ा मामला है. जब तक कोई निर्णय नहीं होता हम पीछे नहीं हटेंगे.