हॉस्टल की दुर्व्यवस्थाओं को लेकर छात्रावास के सामने छात्रों ने दिया धरना, की यह मांग...
बीएचयू स्थित बिरला बी छात्रावास के छात्र सोमवार को चक्का जाम कर धरने पर बैठ गए।
वाराणसी,भदैनी मिरर। बीएचयू स्थित बिरला बी छात्रावास के छात्र सोमवार को चक्का जाम कर धरने पर बैठ गए। इस दौरान शोध छात्र राणा झा ने बताया कि छात्र पिछले कई दिनों से वाटर कूलर में से बदबू आने की शिकायत कर रहे थे परंतु वार्डन अशोक कुमार सिंह इस पर ध्यान नहीं दिए। छात्र जब वाटर कूलर में से उठ रहे दुर्गंध से परेशान हो गए तो छात्र वाटर कूलर के पास पहुंचकर देखा तो उसके नीचे चूहा मरा पड़ा था और उसे चूहे में कीड़े लगे हुए थे जिसके कारण दुर्गंध उठ रहा था।
छात्र ने बताया कि दुर्गंध के कारण 4 कमरे छोड़कर छात्र एक कमरे में सोने के लिए मजबूर हैं। यही नही छात्रावास में छात्रों को अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध नही कराई जा रही हैं। जबकि सुविधाओं के एवज में छात्रों से रेगुलर फीस भी ली जाती है।
छात्र ने आरोप लगाया कि वार्डन अशोक सिंह सिर्फ व्हाट्सएप स बात करते हैं कभी छात्रावास नही आते और शिकायत करने पर छात्रों से गलत व्यवहार करते हैं। छात्रों ने मांग किया कि वाटर कूलर के साथ साफ सफाई सहित बिरला में आवश्यक सामग्री मुहैया कराई जाए।