छात्र प्रतिनिधि मंडल ने अखिलेश यादव से मुलाकात कर सौंपा ज्ञापन, BHU-IIT रेप मामले को विधानसभा में उठाने का दिया आश्वासन...

काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के छात्र प्रतिनिधिमण्डल ने सोमवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से लखनऊ में मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा.

छात्र प्रतिनिधि मंडल ने अखिलेश यादव से मुलाकात कर सौंपा ज्ञापन, BHU-IIT रेप मामले को विधानसभा में उठाने का दिया आश्वासन...

वाराणसी,भदैनी मिरर। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के छात्र प्रतिनिधिमण्डल ने सोमवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से लखनऊ में मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा. अखिलेश यादव से समाजवादी छात्र सभा, आइसा, एनएसयूआई, स्टूडेंट फेडरेशन इससे जुड़े छात्र तथा बीएचयू छात्र मिले. 1 नवंबर की रात बीएचयू कैंपस में हुए गैंगरेप की घटना और बीएचयू में छात्राओं की सुरक्षा के विषय में छात्रों ने विस्तृत बातचीत की. 

कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल

समाजवादी महिला सभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष जूही सिंह एवं उपाध्यक्ष नेहा यादव के नेतृत्व में आये प्रतिनिधिमण्डल में शामिल छात्राओं ने बताया कि एक नवम्बर 2023 की रात बीएचयू कैम्पस में गैंगरेप की घटना हुई. पीड़िता की न्याय की मांग को लेकर बीएचयू में प्रदर्शन हुआ तो पुलिस और सरकार ने लीपापोती कर मामले को खत्म कर दिया. न्याय दिलाने की मांग कर रहे प्रदर्शनकारी छात्र-छात्राओं के साथ एबीवीपी के लोगों ने मारपीट की और हम छात्र-छात्राओं के खिलाफ गंभीर धाराओं में झूठा मुकदमा कर दिया गया. छात्राओं पर एस.सी एस.टी जैसी गंभीर धाराएं लगायी गयी. गैंगरेप घटना में शामिल तीनों अपराधियों के भाजपा के बड़े नेताओं से सम्बंध है. उनके साथ तस्वीरें है. भाजपा सरकार पूरे मामले में लीपापोती कर अपराधियों को बचाने की कोशिश जारी थी. शांतिपूर्ण तरीके से न्याय दिलाने की मांग करने वाले छात्रों को धमकाया जा रहा है. प्रतिनिधिमण्डल ने पीड़िता के लिए न्याय के साथ छात्रों पर लगाए गए झूठे केस खत्म किए जाने की मांग की.

IIT-BHU गैंगरेप मामला घोषणा पत्र में होगा शामिल

छात्रों की ओर से गए NSUI के पूर्व अध्यक्ष रोहित राणा ने कहा कि अखिलेश यादव मुख्य सचिव से मिलकर विधानसभा में इस मुद्दे को उठाने का वादा किया है. छात्रों ने इस दौरान 20 सूत्री मांगों का मेनिफेस्टो भी साझा किया गया. यह भी कहा कि इसे I.N.D.I.A. गठबंधन के घोषणा पत्र में शामिल किया गया. अखिलेश यादव से मुलाकात करने वाले दल में BHU के आईसा और समाजवादी छात्र सभा पार्टी के साथ ही जिन पर FIR हुई है वे भी छात्र मौजूद थे उन्होंने छात्रों से लखनऊ में अपनी पार्टी ऑफिस में करीब डेढ़ घंटे तक बातचीत की. छात्रों के अनुसार, अखिलेश यादव ने कहा कि अब न्याय व्यवस्था को बदलना होगा क्योंकि, जिससे रूलिंग पार्टी के भी आरोपियों पर एक समान कानून लागू हो.

प्रतिनिधिमण्डल में विवेक यादव, डॉ0 सरोज यादव, आमिर तस्लीम, चंदा यादव, रोशन पाण्डेय, माधुरी, राजेश कुमार, रोहित राणा, विश्वजीत, सुमन आनन्द, मानव उमेश, मुकुल कुमार, अमरेश, तरूण, संतोश सिंह, दुर्गा शर्मा, विजय, लवकुश, जेपी सिंह, प्रशांत, शुभम, पूजा यादव बुन्देलखंडी, शांतनु, अमन, अनुराग गौड़, शैलेन्द्र एवं राजीव नयन, राजेन्द्र चौधरी, डॉ0 मधु गुप्ता एवं सुनील सिंह साजन, डॉ0 राजपाल कश्यप, राजेश यादव, अनुराग भदौरिया भी मौजूद रहे.