आचार्य सीताराम चतुर्वेदी महिला महाविद्यालय में बोले वक्ता - मनुष्य को पूर्णता की ओर ले जाती है कला...

आचार्य सीताराम चतुर्वेदी महिला महाविद्यालय डोमरी, रामनगर, में सात दिवसीय कला कार्यशाला "अभिव्यक्ति" के चौथे दिन ललित कला विभाग महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो. प्रेमचंद विश्वकर्मा मुख्य अतिथि रहे.

आचार्य सीताराम चतुर्वेदी महिला महाविद्यालय में बोले वक्ता - मनुष्य को पूर्णता की ओर ले जाती है कला...

वाराणसी,भदैनी मिरर। आचार्य सीताराम चतुर्वेदी महिला महाविद्यालय डोमरी, रामनगर, में सात दिवसीय कला कार्यशाला "अभिव्यक्ति" के चौथे दिन ललित कला विभाग महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो. प्रेमचंद विश्वकर्मा मुख्य अतिथि रहे. महाविद्यालय की निदेशक प्रो. कल्पलता पांडेय, पूर्व कुलपति, जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय, बलिया उ. प्र. तथा कार्यक्रम के अध्यक्ष डॉ. सत्य प्रकाश पांडेय ने माँ सरस्वती तथा आचार्य पं. सीताराम चतुर्वेदी जी के चित्र पर माल्यार्पण  कर कार्यशाला का शुभारंभ किया.

मुख्य अतिथि ने कहा कि कला का उद्देश्य मनुष्य को पूर्णता की ओर अग्रसर करना है. कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डॉ. सत्य प्रकाश पांडेय ने कहा कि यह सृष्टि कलात्मक है, आवश्यकता है कल्पनाशीलता की. महाविद्यालय की निदेशक ने कहा कि इस प्रकार की कार्यशाला का उद्देश्य छात्राओं को रचनात्मक दिशा प्रदान करता है. कार्यक्रम का संचालन प्रतिभा गुप्ता ने किया. कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन करते हुए राहुल कुमार चौधरी ने कहा की आगत अतिथियों ने अपना बहुमूल्य समय निकालकर छात्राओं का मार्गदर्शन किया. महाविद्यालय परिवार सदैव इसका आभारी रहेगा. कार्यक्रम में डॉ. अरुण कुमार दुबे, दिव्या सिंह, डॉ.सुनीति गुप्ता, वरुण अग्रवाल, डॉ. अंकिता, आदि लोग उपस्थित रहे.