सॉल्वर गैंग के सात सदस्यों पर गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा दर्ज...

यूपी पुलिस के उप निरीक्षक की भर्ती परीक्षा में सॉल्वर गैंग के सात सदस्यों पर चितईपुर पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में प्राथमिकी दर्ज की है.

सॉल्वर गैंग के सात सदस्यों पर गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा दर्ज...

वाराणसी, भदैनी मिरर। चितईपुर थाने में सॉल्वर गैंग के सात सदस्यों के खिलाफ एसओ बृजेश कुमार मिश्र ने गैंगेस्टर एक्ट में प्राथमिकी दर्ज की है. यूपी पुलिस के उप निरीक्षक की भर्ती परीक्षा में इन सातों की संलिप्तता थी. पुलिस कमिश्नर मुथा अशोक जैन की संस्तुति के बाद गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई की गई है. 

थानाध्यक्ष चितईपुर बृजेश कुमार मिश्रा के मुताबिक आरोपितों में प्रयागराज के लीडर रोड के जीआरपी कॉलोनी निवासी रोहित यादव, अमित कुमार यादव, जिगना (मिर्जापुर) के चंदेरू चौकठा निवासी धर्मराज यादव, प्रयागराज के सेमरा घूरपुर निवासी पुष्पराज सिंह, नैनी के गंगोत्री नगर निवासी अमित यादव उर्फ बाबू साहब, प्रयागराज के ही कांधिवारा निवासी विद्याशंकर और गया (बिहार) के धनगई वाराचट्टी निवासी विश्वजीत कुमार शामिल हैं. ये यूपी पुलिस समेत अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में अभ्यर्थियों की जगह साल्वरों को बैठाते थे. इसके बदले में मोटी रकम लेते थे. बीते साल परीक्षा के दौरान रोहित यादव गिरफ्तार किया गया था. विवेचना के क्रम में अन्य के नाम सामने आए. यह कूटरचित दस्तावेजों के अलावा परीक्षा का प्रवेश पत्र भी तैयार करते है.