बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रही हिंसा पर साध्वी प्राची की प्रतिक्रिया, बोलीं- सेकुलरवादीं गैंग चुप्पी साधे बैठा है...
बांग्लादेश में सत्ता परिवर्तन, अराजकता और हिंदुओं पर हो रही हिंसा को लेकर हिंदूवादी नेता साध्वी प्राची की प्रतिक्रिया सामने आई है.
मुज़फ्फरनगर। बांग्लादेश में सत्ता परिवर्तन, अराजकता और हिंदुओं पर हो रही हिंसा को लेकर हिंदूवादी नेता साध्वी प्राची की प्रतिक्रिया सामने आई है. मुज़फ्फरनगर पहुंची साध्वी प्राची ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा, बांग्लादेश की घटना नई नहीं है 56 देश मुसलमानों के है, लेकिन शेख हसीना को हिंदुस्तान मे शरण मिली है. उन्होंने कहा कि बांग्लादेश मे बड़ा अमानवीय अत्याचार हिन्दुओं पर हो रहा है. सेकुलरवादी गैंग चुप्पी साधे बैठा है, क्योंकि हिन्दुओं की बेटियों से दुष्कर्म हो रहे हैं.
उन्होंने आगे कहा, हिन्दुओ के बच्चों को मारा जा रहा है, इसीलिए वो चुप है बहुत शर्म की बात है। दर्दनाक घटना है मेरे हिन्दू भाइयो को हिंदुस्तान की सरकार शरण दें। मैं कहना चाहती हूं कि जो वक्फ बोर्ड की ज़मीने है उनपर देश की सेना का अधिकार होना चाहिए और जो बांग्लादेश मे हिन्दू अत्याचार सह रहा है उसे हिंदुस्तान मे वक्फ बोर्ड की जमीन मिले. उन्हें शरण दीं जाये और जो हिंदुस्तान मे रोहिंगिया है उन्हें यहां से निकलना चाहिए.
साध्वी प्रीची ने कहा, हिंदुस्तान के अंदर बांग्ला देश मे जो हिन्दू रह रहे है उन्हें हिंदुस्तान मे बुलाना चाहिए उनपर ज्यादा अत्याचार ना होने दें. उन्होंने नेम प्लेट मामले का जिक्र करते हुए कहा कि मुज़फ्फरनगर से नेम प्लेट हटाई गयी थी तो पूरा सेकुलर गैंग छाती पीट-पीट कर विधवा विलाप कर रहा था. उन्हें दिखाई नहीं दे रहा कि बांग्ला देश हिन्दू बहनों को कितनी यातनाये दीं जा रही है.