वाराणसी में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर BHU सिंहद्वार पर सपाइयों का विरोध प्रदर्शन, लगाया अपराधी और दुष्कर्मियों की फैक्ट्री चलाने का आरोप

वाराणसी में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को BHU सिंहद्वार पर विरोध प्रदर्शन किया

वाराणसी में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर BHU सिंहद्वार पर सपाइयों का विरोध प्रदर्शन, लगाया अपराधी और दुष्कर्मियों की फैक्ट्री चलाने का आरोप

वाराणसी, भदैनी मिरर। वाराणसी में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को BHU सिंहद्वार पर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

प्रदर्शन कर रहे सपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि प्रधानमंत्री का संसदीय क्षेत्र होने के बावजूद वाराणसी में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं. कार्यकर्ताओं ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि उन्हें सुरक्षा व्यवस्था को सख्त करना चाहिए क्योंकि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कुछ नेताओं और कार्यकर्ताओं पर महिलाओं के खिलाफ अपराध के आरोप लगे हैं.कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री पर आरोप लगाते हुए कहा कि इनकी नीतियों के चलते अपराधियों का मनोबल बढ़ा हुआ है.भाजपा नेता होने के बावजूद एक व्यक्ति ने छात्रा से दुष्कर्म किया और फिर स्थानीय विधायक ने उसे सम्मानित किया. इससे पता चलता है कि भाजपा की यह तथाकथित "अपराधियों की फैक्ट्री" आखिर कौन चला रहा है.

काशी हिंदू विश्वविद्यालय की एक छात्रा के साथ हुई घटना का जिक्र करते हुए सपा नेता पूजा यादव ने भाजपा नेताओं पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि आज समस्त काशीवासी और विपक्षी कह रहे हैं जहां दिखे भाजपाई वहां बेटियां घबराई। यहां तक की यह BHU भी चीख कर यही कह रहा है। उन्होंने आगे कहा, भाजपा के फैक्ट्री द्वारा बनाए गए अपराधी है, जिन्होंने दुष्कर्म किया. इससे साफ जाहिर होता है कि दुष्कर्म की और अपराध की फैक्ट्री कौन चला रहा है. यह सत्ताधारी जवाब दे. काशीवासी सवाल कर रहे हैं, जिस तरह से बेटियों से दुष्कर्म हुआ यहां के सांसद यहां के विधायक सभी मौन थे.

सपा नेताओं ने बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ नारे पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि सरकार इस नारे को तो प्रचारित करती है, लेकिन महिलाओं की सुरक्षा को नजरअंदाज कर रही है।