एसपी ग्रामीण ने दो थानों में सुनी जनता की शिकायत, चौकीदारों को बांटे वस्त्र...
थाना समाधान दिवस पर एसपी ग्रामीण सूर्यकांत त्रिपाठी ने कपसेठी और जंसा थाने में जनता की शिकायतों को सुना. इस दौरान उन्होंने त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए.
वाराणसी,भदैनी मिरर। थाना समाधान दिवस पर एसपी ग्रामीण सूर्यकांत त्रिपाठी ने कपसेठी और जंसा थाने में जनता की शिकायतों को सुना. कपसेठी थाने में की जा रही जनसुनवाई में 10 राजस्व तथा 1 पुलिस से संबंधित शिकायतें प्राप्त हुई. इसी तरह जंसा थाने में भी जनसुनवाई के दौरान आए फरियादियों की शिकायत सुनने के बाद थाना प्रभारियों को निर्देश दिया की वह मौके पर जाए और जनसमस्या को सुनते हुए त्वरित और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करवाएं.
कपसेठी थाने में एसपी ग्रामीण ने ग्राम चौकीदारों को वस्त्र वितरण भी किया गया. थाना प्रभारी कपसेठी को थाना परिसर में उच्चकोटि की साफ-सफाई तथा आगन्तुकों के बैठनें के लिए समुचित व्यवस्था हेतु हिदायत दिया गया. एसपी ग्रामीण ने दोनों थानों के कार्यालय के रजिस्टरों के रख-रखाव तथा थाना परिसर में उच्चकोटि की साफ-सफाई तथा आगन्तुकों के बैठनें के लिए समुचित व्यवस्था हेतु थाना प्रभारी को निर्देशित दिया गया.