ठगों का नया पैंतरा! बिजली कनेक्शन कटौती का भेज रहे मैसेज, विद्युत विभाग ने ट्वीट कर किया अलर्ट, जाने क्या लिखा...

जालसाजों ने जनता को ठगने का अब नया पैंतरा अपना लिया है. वह बिजली के बकाया बिल का संदेश भेजकर विद्युत कनेक्शन काटने का उपभोक्ताओं को संदेश भेज रहे है. यह संदेश उन उपभोक्ताओं को भी भेजे गए है, जिनका न तो कोई बकाया है और न ही उनके नाम पर विद्युत कनेक्शन है.

ठगों का नया पैंतरा! बिजली कनेक्शन कटौती का भेज रहे मैसेज, विद्युत विभाग ने ट्वीट कर किया अलर्ट, जाने क्या लिखा...

वाराणसी,भदैनी मिरर। जालसाजों ने जनता को ठगने का अब नया पैंतरा अपना लिया है. वह बिजली के बकाया बिल का संदेश भेजकर विद्युत कनेक्शन काटने का उपभोक्ताओं को संदेश भेज रहे है. यह संदेश उन उपभोक्ताओं को भी भेजे गए है, जिनका न तो कोई बकाया है और न ही उनके नाम पर विद्युत कनेक्शन है. साइबर ठग लगातार ऐसे संदेश जनता को भेज रहे है. सोशल मीडिया पर जनता भी इसकी शिकायत विभाग से कर रही है. संदेश में बकायदा ठगों ने बिजली अधिकारी का अपना नंबर जारी कर रहे है. 

समस्या होने पर टोलफ्री नंबर से करें संपर्क

पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड ने ट्वीट कर जनता को जागरूक करने का प्रयास किया है. विभाग ने लिखा है की 'प्रायः देखा जा रहा है कि कुछ जालसाज अवैध तरीकों से धन प्राप्ति के लिए कनेक्शन काटने की फर्जी सन्देश आपके मोबाइल नंबरों पर प्रेषित कर रहे हैं. ध्यान रहे कि इस प्रकार के फर्जी संदेश प्राप्त होने पर सबसे पहले निकट के विद्युत विभाग के कार्यालय अथवा 1912 टोल फ्री नंबर पर संपर्क करें तथा किसी भी दशा में सन्देश में इंगित मोबाइल नंबर को डायल ना करें. जागरूक रहें, सतर्क रहें, सुरक्षित रहें.