ज्ञानवापी सर्वे पर SC की दो दिनों तक रोक, वादी महिलाएं बोलीं - होगा नंदी के प्रतीक्षा का अंत...
जिला जज डाक्टर अजय कृष्ण विश्वेस की कोर्ट के आदेश सील वाजूखाने के अलावा ज्ञानवापी परिसर का चल रहे वैज्ञानिक सर्वे पर फिलहाल 26 जुलाई शाम 5 बजे तक के लिए रोक लगा दिया गया है.
वाराणसी, भदैनी मिरर। जिला जज डाक्टर अजय कृष्ण विश्वेस की कोर्ट के आदेश सील वाजूखाने के अलावा ज्ञानवापी परिसर का चल रहे वैज्ञानिक सर्वे पर फिलहाल 26 जुलाई शाम 5 बजे तक के लिए रोक लगा दिया गया है. साढ़े दस बजे सुप्रीम कोर्ट ने जैसे ही अंजुमन इंतजामिया कमेटी की याचिका पर सुनवाई शुरु की तो पूछा आप हाईकोर्ट क्यों नहीं गए? बार-बार अंजुमन इंतजामिया कमेटी सर्वे को एक सप्ताह के लिए रोकने की अपील की है, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने दो दिनों का मोहलत दिया है.
कोर्ट में अंजुमन इंतजामिया कमेटी ने कहा की उनके पास हाईकोर्ट जाने का समय नहीं था इसलिए हमे समय दिया जाए. कोर्ट ने मुस्लिम पक्ष ने कहा की मस्जिद में सर्वे के दौरान खुदाई शुरु हो गई है, एएसआई टीम ने बताया की बिना किसी चीज के क्षति के हम फोटोग्राफी कर रहे है. सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार से एएसआई के काम के बारे में पूछा है.
वहीं, राखी सिंह सहित पांचों वादी महिलाओं की ओर से पहले ही हाईकोर्ट में कैबिएट दाखिल कर रखा है. यदि मुस्लिम पक्ष जिला जज के आदेश के खिलाफ पुनर्निरीक्षण याचिका दाखिल करता है तो हिंदू पक्ष की बिना अनुमति के कोई आदेश पारित नहीं होगा.
सर्वे के लिए पहुंचे थे 60 लोग
सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर सर्वे रुकने के बाद बाहर निकली वादी महिलाओं और उनके अधिवक्ता ने कहा की हम कुल 60 लोग शांतिपूर्ण तरीके से सर्वे का कार्य करवा रहे थे. सर्वे साढ़े सात बजे शुरु हो गया था. हम संकल्प लिए है की 'नंदी के प्रतीक्षा ' का अंत होगा और हम सर्वे करवाकर ही दम लेंगे. अब तक केवल नापी का कार्य पूरा हुआ है, फोटोग्राफी का कार्य हुआ है.
मंडलायुक्त वाराणसी कौशल राज शर्मा ने बताया कि माननीय उच्चतम न्यायालय के ज्ञानवापी सर्वे केस में एएसआई को 26 जुलाई तक सर्वे रोकने के निर्देश प्राप्त हुए हैं जिसके क्रम में सर्वे की कार्यवाही 26 जुलाई साँय तक तत्काल प्रभाव से रोक दी गई है।