नमो घाट पर दुकान ना लगने देने के विरोध में फेरी पटरी व्यवसायियों का विरोध-प्रदर्शन, मारपीट का लगाया आरोप 

नमो घाट पर दुकानें न लगने देने के विरोध में फेरी पटरी व्यवसायियों ने सोमवार को जमकर विरोध प्रदर्शन किया. घाट जाने वाले गेट के पास दर्जनों की संख्या में महिलाओं व पुरुषों ने जमकर नारेबाजी की. विरोध प्रदर्शन देख  मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें समझाने बुझाने का प्रयास किया, लेकिन उन्होंने कहा कि जब तक हमारी दुकान नहीं लगेगी तब तक हमारा विरोध चलता रहेगा

नमो घाट पर दुकान ना लगने देने के विरोध में फेरी पटरी व्यवसायियों का विरोध-प्रदर्शन, मारपीट का लगाया आरोप 

वाराणसी, भदैनी मिरर। नमो घाट पर दुकानें न लगने देने के विरोध में फेरी पटरी व्यवसायियों ने सोमवार को जमकर विरोध प्रदर्शन किया. घाट जाने वाले गेट के पास दर्जनों की संख्या में महिलाओं व पुरुषों ने जमकर नारेबाजी की. विरोध प्रदर्शन देख  मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें समझाने बुझाने का प्रयास किया, लेकिन उन्होंने कहा कि जब तक हमारी दुकान नहीं लगेगी तब तक हमारा विरोध चलता रहेगा. दुकानदारों ने घाट प्रबंधन में लगे कर्मचारियों पर कार्रवाई की भी मांग की है. वहीं धरने में शामिल महिलाओं का आरोप है कि रविवार की रात भी हम लोगों से हाथापाई हुई है, जिसकी शिकायत हमने आदमपुर चौकी में की है.

धरने में शामिल पिंकी देवी ने कहा कि हम लोग नमो घाट पर मिट्टी पर दुकान लगाते थे. गंगा का जलस्तर बढ़ने के बाद हम लोग घाट पर दुकान लगाने लगे. लेकिन हमें दुकान नहीं लगाने दिया जा रहा और हमारे साथ मारपीट की गई. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि घाट की देखरेख करने वाले लोगों ने कहा किया यहां पर आप दुकान नहीं लगा सकते क्योंकि यह घाट प्राइवेट हैं. पिंकी देवी ने कहा कि घाट पर दुकान खोले हुए लोग 50 रूपए में पानी बेचते हैं और हम लोग 20 रूपए में पानी देते हैं. 
दुकानदारों का आरोप है कि घाट की सुरक्षा में लगे प्रबंधन के लोगों द्वारा उन्हें प्रताड़ित किया जाता है और दुकान लगने नहीं दिया जाता है. इसके विरोध में हमने नगर निगम कार्यालय में भी नगर आयुक्त को ज्ञापन दिया था लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हो रही है, जिसका हम आज विरोध जता रहे है.