रामनगरी अयोध्या में हो रहा था स्पॉ के आड़ में देहव्यापार, वीडियो वायरल होते ही संचालक पर दर्ज हुआ मुकदमा...
सीएम योगी आदित्यनाथ के लाख हिदायत के बाद पुलिस अनैतिक कार्यों को रोक पाने में विफल है.
लखनऊ, भदैनी मिरर। सीएम योगी आदित्यनाथ के लाख हिदायत के बाद पुलिस अनैतिक कार्यों को रोक पाने में विफल है. इसका जीता-जागता उदाहरण रामनगरी अयोध्या से है. जहां स्पॉ के आड़ में देहव्यापार का धंधा फल फूल रहा था. सोशल मीडिया पर स्पॉ में सर्विस और उसका चार्ज बताती युवती का वीडियो वायरल हुआ तो दरोगा ने स्पॉ के संचालक, मैनेजर और कर्मचारियों के विरुद्ध अयोध्या के कैंट थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है.
दरोगा शिवानन्द यादव ने थाने में दिए तहरीर में बताया है कि 5 मार्च को वह नियावां चौराहे पर मामूर थे कि सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी मिली कि यूट्यूब पर नियावां से रामपथ पर गोल्डन डोर स्पा एंड सैलून का वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमे एक महिला कह रही है कि लड़की ऊपर का कपड़ा उतारकर बाडी से बाडी मसाज करेगी, जिसके ₹ 2500 अलग से चार्ज रहेगा. एक्स्ट्रा सर्विस और उसका चार्ज अंदर ही बताया जाएगा. वीडियो वायरल होते ही दरोगा ने स्पा संचालक पवन कुमार पुत्र मोहन लाल, महिला मैनेजर और कर्मचारी अंकित पुत्र राजन गुप्ता व अन्य कर्मचारियों के विरुद्ध अनैतिक देह व्यापार के कार्य को लेकर मुकदमा दर्ज करवाया है.
पहले क्यों नहीं थी भनक
क्षेत्र में चाय-पान के दुकान की खबर रखने वाली पुलिस को सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने से पहले क्या सच में जानकारी नहीं थी? बड़े बड़े बिल्डिंगों में केबिन बनवाकर स्पॉ के आड़ में अनैतिक देह व्यापार करने और करवाने वाले तेजी से फल-फूल रहे है. ऐसे लोगों की खबर क्षेत्र की पुलिस को कैसे नहीं हो सकती है, वह भी तक जब कुछ दिन पहले ही वीवीआईपी मूमेंट होते रहे है. अब जनता खुद समझदार है दाल में काला है या पूरी दाल ही काली है.