UP के गोंडा में बड़ा रेल हादसा, डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के 12 डिब्बे पलटे, सीएम योगी ने लिया हादसे का संज्ञान...
UP के गोंडा के झिलाही और मोतीगंज रेलवे स्टेशन के बीच में 3 किमी दूरी पर डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस पटरी से उतर गई है. सूचना के अनुसार, ट्रेन नंबर 15904 डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के कोच पटरी से उतर गई है.
UP के गोंडा के झिलाही और मोतीगंज रेलवे स्टेशन के बीच में 3 किमी दूरी पर डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस पटरी से उतर गई है. सूचना के अनुसार, ट्रेन नंबर 15904 डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के कोच पटरी से उतर गई है. शुरुआती जानकारी के मुताबिक, 10 से 12 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं. AC कोच का बुरा हाल है. सूचना के बाद मौके पर रेलवे के अफसर पहुंच गए है. वहीं, जिला प्रशासन भी राहत कार्य में जुट गया है. घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है.
उधर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद गोंडा में हुए ट्रेन हादसे का संज्ञान लिया है. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंच कर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दे दिए है.
डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस (15904) चंडीगढ़ से चलकर डिब्रूगढ़ तक जाती है. बुधवार को यह ट्रेन रात 11:39 बजे चंडीगढ़ से रवाना हुई. गुरुवार दोपहर गोंडा और बस्ती के बीच झिलाही स्टेशन के पास गाड़ी पहुंची तो ट्रेन डिरेल हो गई. इसके बाद ट्रेन की बोगियां पलट गईं. ट्रेन में सवार एक यात्री ने कहा कि ये हादसा ढाई बजे हुआ है. गोंडा से 20 किमी आगे यह हादसा हुआ है. मनकापुर स्टेशन 5 किमी दूर है.
मुख्यमंत्री जी ने घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए है. इसके साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है.