अतिक्रमण के खिलाफ पुलिस कमिश्नर उतरे सड़क पर, 25 वाहन किए गए सीज, चौक और दशाश्वमेध क्षेत्र में किया पैदल गश्त
शहर को अतिक्रमण मुक्त बनने की पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने ठान ली है.
वाराणसी, भदैनी मिरर। शहर को अतिक्रमण मुक्त बनने की पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने ठान ली है. शनिवार को एक बार फिर पुलिस कमिश्नर ने सड़क पर उतरे और चौक से लेकर दशाश्वमेध क्षेत्र में पैदल गश्त किया. डीसीपी काशी जोन गौरव वंशवाल और एडीसीपी काशी जोन आईपीएस नीतू के साथ ही एसीपी दशाश्वमेध मौजूद रही. पुलिस कमिश्नर ने खुद ही ठेले-खुमचे को हटवाने के साथ ही दालमंडी को अतिक्रमण मुक्त बनाने को कहा, इससे आपात स्थिति में एंबुलेंस, अग्निशमन गाड़ी व अन्य राहत गाड़ी पहुंच सके.
पुलिस कमिश्नर के "अतिक्रमण हटाओ अभियान" के तहत यातायात में बाधक बने वाहनों में 25 को लिफ्टिंग कर सीज़ की कार्रवाई की गई. इसके आलावा 65 में व्हील क्लैंप व 2395 का चालान किया गया. अभियान के तहत 369 अतिक्रमण हटाते हुए 24 अतिक्रमणकर्ताओं के विरूद्ध विधिक कार्यवाही की गई.
बता दें, पुलिस कमिश्नर इस दिनों लगातार अतिक्रमण के खिलाफ अभियान छेड़े हुए है. वह खुद सड़कों पर उतर अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चला रहा है. पिछले दिनों बैठक में उन्होंने थानेदारों को स्पष्ट निर्देश दिया था कि वहीं थानेदार चार्ज में रहेगा जो सड़क को अतिक्रमण मुक्त करवाने और सुगम यातायात व्यवस्था को सुनिश्चित करवाएगा. पुलिस कमिश्नर के निर्देश के बाद से ही थानेदार लगातार क्षेत्र में चक्रमण कर अतिक्रमणकारियों के खिलाफ अभियान चला रहे है.