चौक थाने का पुलिस कमिश्नर ने किया निरीक्षण, व्यापारियों संग बैठक और बैंक चेकिंग के निर्देश...

आगामी श्रावण मास और बकरीद त्यौहार को लेकर पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश ने अतिसंवेदनशील चौक थाने का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने सुरक्षा से जुड़े कई बिंदुओं पर प्रभारी निरीक्षक को निर्देशित किया.

चौक थाने का पुलिस कमिश्नर ने किया निरीक्षण, व्यापारियों संग बैठक और बैंक चेकिंग के निर्देश...
पुलिस आयुक्त (CP) ए. सतीश गणेश चौक थाने के अभिलेखों का निरीक्षण करते हुए.

वाराणसी,भदैनी मिरर। आगामी श्रावण मास को देखते हुए शुक्रवार को अति संवेदनशील थाना चौक का पुलिस कमिश्नर (CP) ए. सतीश गणेश ने औचक निरीक्षण किया. सीपी थाने पहुंचते ही सबसे पहले कार्यालय में गए जहां पुलिसकर्मियों के कामों को देखने के बाद सीसीटीएनएस कक्ष में पहुंचे प्राथमिकी (FIR) दर्ज करने की प्रक्रिया को देखा. इसके बाद सीपी ने श्रावण मास और बकरीद को लेकर त्यौहार रजिस्टर देखा और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रभारी निरीक्षक को निर्देशित किया. श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन को भारी संख्या में आने वाले दक्षिण भारतीय श्रद्धालुओं की समस्या के निस्तारण के लिए उन्होंने द्विभाषी ज्ञाताओं की मदद लेने को कहा, उन्होंने निर्देश किया की जब पर्यटक यहां से जाए तो कमिश्नरेट पुलिस की बेहतर छवि लेकर जाए.

 व्यवसायियों संग गोष्ठी के निर्देश

पुलिस कमिश्नर ने कहा की चौक क्षेत्र सर्राफा और साड़ी कारोबारियों का हब है. ऐसे में समय-समय पर उनकी समस्याओं और उनके सुरक्षा महसूस कराने के लिए पुलिस के साथ गोष्ठी होनी चाहिए इसलिए जल्द से जल्द गोष्ठी के निर्देश प्रभारी निरीक्षक को दिए गए है. उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया की कैश के लेन-देन के दौरान बाजारों में और विशेष रुप से बैंकों के आसपास रेगुलर चेकिंग करने के निर्देश दिए गए है. सीपी ने कम्यूनल एलिमेंट्स के क्रियाकलापों पर सतर्क दृष्टि रखने का निर्देश दिया है.

संबंधित खबर :- झुन्ना पंडित और रवि पटेल को पेशी पर लाते समय होगी रैंडम चेकिंग, मुलाकातियों पर रखी जायेगी नजर, जाने कौन है यह अपराधी...