पुलिस कमिश्नर वाराणसी ने नवनिर्मित सुंदरपुर चौकी का किया लोकार्पण, सुरक्षा और यातायात सुधार के निर्देश
चितईपुर थाना अंतर्गत सुंदरपुर क्षेत्र में नव निर्मित पुलिस चौकी का पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने विधिवत फीता काटकर लोकार्पण किया
वाराणसी, भदैनी मिरर। चितईपुर थाना अंतर्गत सुंदरपुर क्षेत्र में नव निर्मित पुलिस चौकी का पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने विधिवत फीता काटकर लोकार्पण किया. उनके साथ, जॉइंट कमिश्नर डॉ० के० एजिलरसन, डीसीपी काशी जोन गौरव बंशवाल, एडीसीपी काशी जोन नीतू व एसीपी भेलूपुर धनंजय मिश्र मौजूद रहे.
पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने बताया कि इस नवनिर्मित चौकी में पुलिसकर्मियों के रहने और कार्य करने के लिए बेहतर व्यवस्था की गई है.उन्होंने कहा कि यह चौकी स्थानीय निवासियों की सुरक्षा को बढ़ाने और क्षेत्र में ट्रैफिक जाम की समस्या को कम करने के उद्देश्य से बनाई गई है. पूर्व में स्थित चौकी सड़क के किनारे थी, जिससे यातायात में रुकावट और जाम की समस्या होती थी। इसलिए, नई चौकी का निर्माण इस स्थान पर किया गया है, जिससे क्षेत्र के लोगों को बेहतर सुरक्षा और सुगम यातायात का लाभ मिलेगा.
क्षेत्र के पार्षद सुरेंद्र पटेल उर्फ गुड्डू ने भी इस मौके पर अपनी खुशी व्यक्त की. उन्होंने कहा कि पहले चौकी सड़क के किनारे होने से आम जनता को जाम की समस्या का सामना करना पड़ता था, लेकिन अब नई जगह पर चौकी के निर्माण से यह समस्या दूर हो जाएगी। इस कदम से क्षेत्र के लोगों को सुविधा और सुरक्षा दोनों में सुधार देखने को मिलेगा.