TFC में पुलिस कमिश्नर ने की बैठक: मंडलायुक्त और जिलाधिकारी ने तैयारियों का लिया जायजा...
टीएफसी में पुलिस कमिश्नर, मंडलायुक्त और जिलाधिकारी ने आगामी G-20 की तैयारियों का जायजा लिया.
वाराणसी, भदैनी मिरर। जी-20 के कार्यक्रमों की रूपरेखा पर टीएफसी में पुलिस कमिश्नर मुथा अशोक जैन, मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा तथा जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने गुरुवार शाम छह बजे अन्य अधिकारियों तथा ईवेन्ट मैनेजमेंट के साथ गहन मंथन किया. तत्पश्चात कमिश्नर कौशल राज शर्मा एवं जिलाधिकारी एस, राजलिंगम ने टीएफसी में जी-20 कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया.
निरीक्षण के दौरान उन्होंने पिछले दिनों मुख्य सचिव के भ्रमण के दौरान पायी गयी कमियों के दुरुस्त कराये जाने को विशेष रूप से देखा। दोनों अधिकारियों ने भवन के शौचालयों की साफ सफाई का बारीकी से जायजा लिया। पार्क एरिया में फसाड लाइटिंग, झालर व कलर लाइट लगाने का मंडलायुक्त ने निर्देश दिया.
वही, पुलिस आयुक्त (CP) मुथा अशोक जैन ने ट्रेड फैसिलिटी सेंटर वाराणसी (T.F.C.) में विदेश मंत्रालय, पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ गोष्ठी की. गोष्ठी में अपर पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) एस0 चन्नप्पा, पुलिस उपायुक्त (अपराध एवं मुख्यालय/वरूणा जोन) अमित कुमार व विदेश मंत्रालय के अधिकारी तथा अन्य पुलिस-प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे. साथ ही विशेष रूप से प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों और कर्मचारीगण को ब्रीफ किया गया. कमिश्नरेट वाराणसी में आगामी G-20 कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा, प्रोटोकॉल एवं अन्य व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में चर्चा की गई तथा सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये. पुलिस कमिश्नर ने इस दौरान कहा की विदेशी मेहमानों के साथ पुलिसकर्मी सभ्यता से पेश आए ताकि एक अच्छी छवि पुलिस की सबके सामने हो.