लाटभैरव पुलिस चौकी के पास जनता उतरी सड़क पर, बिजली गुल होने से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित...
बिजली आपूर्ति न होने से परेशान जनता लाटभैरव पुलिस चौकी के समीप सड़क पर उतर आई. जनता पानी के बगैर परेशान हो चुकी है.
वाराणसी, भदैनी मिरर। बिजलीकर्मियों के हड़ताल की वजह से विद्युत संकट गहराता जा रहा है. अब जनता भी किसी के सहयोग के मूड में नहीं है. 24 घंटे से ज्यादा की बिजली कटौती होने की वजह से जनता पुलिस चौकी लाटभैरव के समीप सड़क पर उतर आई है. पुलिस के आश्वासन पर भी जनता अब मानने को तैयार नही है. जनता को समझाने के लिए मजिस्ट्रेट फील्ड में उतारे गए है. लेकिन जनता त्राहिमाम त्राहिमाम कर चुकी है.
जनता का कहना है की जिला प्रशासन तो सड़को पर है, लेकिन वाराणसी के सांसद देश के प्रधानमंत्री है और योगी जी जैसा प्रदेश का मुखिया है. वाराणसी के आठों विधानसभा में आठों विधायक भाजपा से है और उनमें चार मंत्री है बाबजूद इसके जनता की राहत के लिए उनके द्वारा कोई प्रयास नही किया जा रहा है. आज जनता को सड़क पर उतरने को विवश होना पड़ रहा है. लंबे समय से विद्युत आपूर्ति न होने से पानी की भारी किल्लत हो चुकी है, जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया है. जनता ने मांग किया की प्रशासन कुछ भी करके विद्युत आपूर्ति बहाल कराए.