DM ने कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय का किया औचक निरीक्षण कर जाना गुणवत्ता का हाल, इन चीजों पर हुए नाराज...
जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने शनिवार को कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय नगर क्षेत्र शिवपुर का औचक निरीक्षण किया.
वाराणसी, भदैनी मिरर। जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने शनिवार को कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय नगर क्षेत्र शिवपुर का औचक निरीक्षण किया. उन्होंने कक्षा 7 व 8 के बच्चो से सवाल जवाब कर शिक्षा की गुणवत्ता को भी परखा. निरीक्षण के दौरान कुल 100 में 61 बच्चों की उपस्थिति होने पर उन्होंने बच्चों एवं उनके अभिभावकों से वार्ता कर उनकी उपस्थिति शत-प्रतिशत सुनिश्चित कराए जाने पर जोर दिया.
जिलाधिकारी ने विद्यालय नहीं आ रहे बच्चों के घर जाकर उन्हें चेक करने करने का निर्देश दिया कि बच्चे विद्यालय क्यों नहीं आ रहे हैं. निरीक्षण के दौरान विद्यालय का बाथरूम एवं साफ-सफाई संतोषजनक न होने पर नाराजगी जताते हुए उन्होंने इसे दुरुस्त कराए जाने का निर्देश दिया. नल की टोटी खराब होने पर उसे तुरंत ठीक कराये जाने का निर्देश दिया. जिलाधिकारी ने बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि विद्यालय का साफ-सफाई व अन्य व्यवस्थाएं सुचारू तरीके से सुनिश्चित कराएं. उन्होंने बीएसए को यह भी निर्देश दिए की बच्चो को अक्षय पात्र से भोजन दिलाया जाए और खुले लाइट के तार, इनवर्टर न रखें. जिलाधिकारी ने विद्यालय में रह रहे बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण कराये जाने का निर्देश दिया.