सारनाथ, रामनगर और भेलूपुर में हुई ईद को लेकर पीस कमेटी की बैठक, बोले अफसर- अफवाह फैलाने वालों पर होगी कार्रवाई...
निकाय चुनाव के माहौल के साथ आगामी ईद त्यौहार को लेकर कमिश्नरेट पुलिस सतर्क है. बुधवार को सारनाथ, रामनगर और भेलूपुर पुलिस ने पीस कमेटी की बैठक की.
वाराणसी, भदैनी मिरर। आगामी त्यौहार ईद को लेकर डीसीपी वरुणा जोन आरती सिंह की अध्यक्षता में सारनाथ थाना के पुरानापुल चौकी पर, डीसीपी काशी जोन आर.एस. गौतम ने रामनगर थाने पर तो भेलूपुर थाने के रेवड़ीतालाब चौकी पर एसीपी भेलूपुर प्रवीण सिंह की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक हुई. तीनों स्थानों पर हुई बैठक में अफसरों ने कहा की ईद त्यौहार के साथ निकाय चुनाव भी चल रहा है, ऐसे में जनपद ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश में धारा 144 लागू है, ऐसे में जनता के सहयोग से त्यौहार को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करानी ही पहली प्राथमिकता है.
तीनों स्थानों पर हुई बैठक में अफसरों ने यह दिया निर्देश
- ईद का त्यौहार सौहार्दपूर्वक व आपसी भाईचारे के साथ मनाएं साथ ही उन्होंने धार्मिक स्थलों पर बजने वाले लाउडस्पीकर की आवाज को धीमा रखने की भी अपील किया।
- कोई भी लाउड स्पीकर का प्रयोग तेज ध्वनि में नही करेगा । मा0 न्यायालय के आदेशानुसार निर्धारित डेसीबल में ही ध्वनि विस्तारक यंत्रों का प्रयोग किया जायेगा । यह सुनिश्चित किया जायेगा कि लाउड स्पीकर की आवाज कार्यक्रम स्थल से बाहर न जाये.
- अपील की गयी कि आप लोग अफवाहों से बचें, यदि कोई व्यक्ति चाहे वह किसी भी धर्म संप्रदाय का हो अफवाह फैलाते हो तो संबंधित प्रभारी निरीक्षक व थानाध्यक्ष एवं पुलिस के उच्च अधिकारियों से संपर्क कर अवगत कराएं । यदि कोई व्यक्ति अफवाहों पर विचार कर किसी प्रकार का कोई उद्दंडता करेगा तो उसके विरुद्ध विधिक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
- सर्व सम्बन्धित को अवगत कराया गया कि सोशल मीडिया / अन्य माध्यमों से नफरत व द्वेष फैलाने वाले अफवाहों से बचें तथा स्वयं भी सोशल मीडिया के माध्यम से इस प्रकार का कोई मैसेज न भेजे जिससे कानून व्यवस्था के प्रतिकूल स्थिति उत्पन्न होने पाये । सोशल मीडिया पर निरंतर निगरानी रखी जा रही है ।
- बैठक में उपस्थित लोगों से शांति व आपसी सौहार्द के साथ आगामी त्यौहार मनाने की अपील की गई।