सोने का पेस्ट लेकर पहुंचा यात्री, वाराणसी एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने पकड़ा 33 लाख का सोना...
वाराणसी, भदैनी मिरर। शारजाह से आने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस से एक यात्री से सीमा शुल्क की हवाई ख़ुफ़िया इकाई ने लगभग 33 लाख का विदेशी सोना बरामद किया है. हवाई ख़ुफ़िया अधिकारियो को बुधवार को सूचना मिली थी कि एक यात्री अपने शरीर में सोना पेस्ट के रूप में छिपाकर ला रहा है. सूचना पर त्वरित कारवाई करते हुए यात्री को एयरपोर्ट पर ही पकड़ लिया गया.
यात्री की पहचान पश्चिमी चम्पारण बिहारी निवासी मुन्ना कुमार के रूप में हुई है. काफ़ी पूछताछ के बाद उसने बताया कि वह अपने जींस और टी शर्ट के डबल लेयर बीच सोना पेस्ट फॉर्म के रूप में छिपाया है. बरामद 530 ग्राम सोना जिसकी क़ीमत 33 लाख रुपए है को ज़ब्त कर लिया गया है और अभियुक्त को छोड़ दिया गया है. बता दें कि 50 लाख से कम सोने की बरामदगी पर सोना ज़ब्त कर अभियुक्त को छोड़ दिया जाता है. कस्टम अधिकारियों ने बताया कि बुधवार को विमान यात्री के क़ब्ज़े से 530 ग्राम सोना बरामद किया गया है जिसकी क़ीमत 33 लाख रुपए है सोना ज़ब्त कर अभियुक्त से पूछताछ कर छोड़ दिया गया है.