वाराणसी दौरे से पूर्व PM मोदी ने कार्यक्रम को लेकर किया ट्वीट, सीएम योगी ने लिखा - युगांतरकारी प्रयास साबित होंगे मिल के पत्थर...
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को अपने दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंच रहे है. पीएम इस बार सौगातों की बरसात करेंगे. जिसे लेकर उन्होंने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है.
वाराणसी, भदैनी मिरर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को दो दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र काशी पहुंच रहे है. वह जब भी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी आते है वह अपने उत्साह को ट्वीट कर जाहिर करते है. पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा है की बाबा विश्वनाथ की नगरी वाराणसी की विकास यात्रा में कल एक और अहम पड़ाव आने वाला है. वहां कई विकास परियोजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास का सुअवसर मिलेगा. इनमें पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन-सोन नगर के बीच डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के अलावा तीन रेल लाइनों का लोकार्पण भी शामिल है. इनके साथ ही यूपी में शत-प्रतिशत रेल विद्युतीकरण पूरा हो गया है.
इसके अलावा पीएम ने लिखा है की इस पूरे क्षेत्र के लोगों का जीवन आसान बनाने के लिए वाराणसी-जौनपुर सेक्शन की चार लेन वाली सड़क सहित कई अन्य रोड प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन करूंगा. इनके अलावा यहां गंगा घाटों से जुड़ी कई परियोजनाओं के साथ ही 192 ग्रामीण पेयजल योजनाओं का शिलान्यास करूंगा. काशी नगरी के अपने कार्यक्रम में पीएम स्वनिधि के ऋण, पीएम आवास ग्रामीण के घरों की चाबियां और आयुष्मान कार्ड भी लाभार्थियों को प्रदान करने का अवसर मिलेगा.
वहीं, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा है की विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय राजनेता आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के कर-कमलों द्वारा कल पावन गोरक्षनगरी गोरखपुर एवं बाबा विश्वनाथ की पावन नगरी काशी में हजारों करोड़ रुपये की अनेक विकास परक, लोक-कल्याणकारी योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण होगा. विकास और विरासतों को संजोती डबल इंजन सरकार के ये युगांतरकारी प्रयास समूचे उत्तर प्रदेश को समृद्ध करने के साथ ही गरीब-कल्याण के संकल्प को पूर्ण करने की दिशा में मील का पत्थर सिद्ध होंगे.